Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्ला मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार : जानिए इससे जुड़ी हर वो बात जिसे जानना चाहेंगे आप

प्रकाशित: जनवरी 19, 2021 05:25 pm । सोनूटेस्ला मॉडल 3

टेस्ला मॉडल 3 भारत में कंपनी की पहली कार हो सकती है। यह टेस्ला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला मोटर्स भारत में एंट्री करने जा रही है। कुछ समय पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद इसकी जानकारी दी थी। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और कर्नाटक के बेंगुलरु में अपना हेडक्वाटर खोला है। टेस्ला भारत में जल्द ही अपना ऑपरेशन शुरू करेगी। कंपनी सबसे पहले यहां बाहर से इंपोर्ट की हुई अपनी कारों को बेचेगी और फिर ज्यादा डिमांड मिलने के बाद यहां लोकल मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करेगी।

भारत में टेस्ला की पहली कार मॉडल 3 सेडान हो सकती है। वर्तमान में यह टेस्ला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस सेडान कार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2017 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के साथ ही यह कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई थी। शुरूआत में कंपनी अपनी कारों को भारत में इंपोर्ट करके बेचेगी और फिर अच्छी डिमांड मिलने के बाद यहां इनका प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है। भारत में इंपोर्ट करके बेचने से इनकी प्राइस ज्यादा रखी जा सकती है। हालांकि ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सरकार की तरफ से टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार पर कुछ सब्सीडी दी जा सकती है जिससे इनकी कीमत को कम रखा जा सके।

टेस्ला मॉडल 3 के भारत में आने से पहले जानिए इससे जुड़ी हर वो बात जिसे जानना चाहेंगे आपः-

वेरिएंट

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मॉडल 3 तीन वेरिएंटः स्टैंडर्ड रेंज प्लस, लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है।
  • तीना वेरिएंट के इंजन, फीचर और परफॉर्मेंस अलग-अलग हैं।
  • स्टैंडर्ड वेरिएंट रियर-व्हील-व्हील ड्राइव में उपलब्ध है और यह इसका सबसे अफोर्डेबल मॉडल है।
  • लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।
  • भारत में स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक मोटर और स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल 3 में दो इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिए गए हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट में सिंगल मोटर लगी है जबकि लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस वेरिएंट में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।
  • इसके लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस में एक समान मोटर लगी है लेकिन परफॉर्मेंस वेरिएंट का एक्सलरेशन थोड़ा फास्ट है।
  • स्टैंडर्ड वेरिएंट की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.3 सेकंड लगते हैं।
  • लॉन्ग रेंज वेरिएंट की टॉप स्पीड 234 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड लगते हैं।
  • परफॉर्मेंस वेरिएंट की टॉप स्पीड 261 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसे 3.1 सेकंड लगते हैं।

रेंज

फुल चार्ज में इसका लॉन्ग रेंज वेरिएंट सबसे ज्यादा दूरी तय करता है और इसके बाद परफॉर्मेंस व स्टैंडर्ड वेरिएंट की रेंज है। तीनों वेरिएंट की फुल चार्ज में रेंज इस प्रकार हैः-

  • स्टैंडर्ड: 423 किलोमीटर
  • लॉन्ग रेंज: 569 किलोमीटर
  • परफॉर्मेंस: 507 किलोमीटर

फीचर्स

  • दूसरी टेस्ला कारों की तरह इसमें बड़ा 15 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेनल, एसी और अन्य स्विच नहीं दिए गए है।
  • बेहतर व्यू के लिए इसमें स्प्लिट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है।
  • इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम ओवर-द-एयर अपडेट सपोर्ट करता है।
  • इसमें 12 तरह से एडजस्ट होने वाली हीटेड फ्रंट व रियर सीटें, यूवी कट के साथ टिंटेड ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग, 14 स्पीड ऑडियो सिस्टम और हीटेड साइड मिरर दिए गए हैं।
  • ऑटोपायलट सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी इसका हाइलाइट फीचर है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोपायलट पर नेविगेशन, पार्क असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, लैन चार्जिंग के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
  • मॉडल 3 को पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें आठ एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

प्राइस

  • स्टैंडर्ड वेरिएंट: 36,490 डॉलर (26.74 लाख रुपये)
  • लॉन्ग रेंज वेरिएंट: 45,490 डॉलर (33.32 लाख रुपये)
  • परफॉर्मेंस वेरिएंट: 53,490 डॉलर (39.19 लाख रुपये)

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में टेस्ला मॉडल 3 की कीमत 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी है टेस्ला की मॉडल वाय इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसे भारत में किया जा सकता है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3135 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टेस्ला मॉडल 3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टेस्ला मॉडल 3

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत