फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन: तस्वीरों के जरिए डालिए इसकी खासियतों पर एक नज़र
संशोधित: अक्टूबर 21, 2022 04:15 pm | भानु | फॉक्सवेगन टाइगन
- 1K Views
- Write a कमेंट
इस एसयूवी कार के डायनैमिक लाइन वेरिएंट पर बेस्ड एनिवर्सरी एडिशन में किए गए हैं कुछ कॉस्मैटिक बदलाव
फॉक्सवैगन टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च हुए एक साल हो चुका है और इसे यहां काफी अच्छा कस्टमर रिस्पॉन्स भी मिला है। यहां तक कि कंपनी टाइगन एसयूवी का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर चुकी है जो केवल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इस वेरिएंट में कंपनी ने कुछ यूनीक एलिमेंट्स दिए हैं और अब नीचे दी गई फोटो गैलरी के जरिए इसकी हर खासियत पर डालिए एक नजर:
फॉक्सवैगन टाइगन कार के फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को नए राइजिंग ब्लू कलर में पेश किया गया है जो इस एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट्स में नहीं दिया जा रहा है। ये कलर वर्टस सेडान में भी पेश किया गया है। टॉप वेरिएंट डायनैमिक लाइन पर बेस्ड इस एडिशन के फ्रंट में क्रोम की काफी डीटेलिंग भी देखी जा सकती है।
इसमें अधिकतम बदलाव साइड प्रोफाइल में देखे जा सकते हैं। यहां डोर क्लैडिंग के लिए मैचिंग कलर के एसेंट्स दिए गए हैं और इस एडिशन में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो यूनीक नहीं है, मगर फिर भी ये इस एसयूवी के ओवरऑल लुक और रोड प्रजेंस को अच्छा दिखाने में एक अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं।
फॉक्सवैगन ने इसमें स्पेशल फेंडर बैजिंग भी दी है जिससे लोग आसानी से समझ सकते हैं कि ये टाइगन का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन है।
इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक ओआरवीएम भी दी गई है जो इस फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को और ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं।
फॉक्सवैगन ने इसमें एसेसरीज भी दी है जिनमें डोर वाइजर्स और डोर एज प्रोटेक्टर्स शामिल हैं।
टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन में सी पिलर पर ब्लैक डेकेल भी दिए गए हैं जो इस ब्राइट ब्लू बॉडी कलर के साथ अच्छा कॉन्ट्रास्ट देते दिखाई दे रहे हैं।
टाइगन का ये फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन इस कार के टॉपलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। इसके केबिन में ऑटो एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ और 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्पेशल एडिशन में स्टीयरिंग व्हील बॉटम स्पोक पर “1st” नाम से एक आइडेंटिफायर भी दिया गया है।
डायनैमिक लाइन टाइगन पर बेस्ड इस एनिवर्सरी एडिशन वेरिएंट में एल्यूमिनियम पैडल्स का फीचर भी दिया गया है जो काफी यूनीक है।
फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन की कीमत रेगुलर टॉपलाइन वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन मैनुअल की कीमत 15.7 लाख रुपये तो वहीं फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन ऑटोमैटिक कीमत 17.2 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। टाइगन के रेगुलर मॉडल की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 18.71 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली के बीच है।
यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: स्कोडा कुशाक एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च
ये भी देखें: फॉक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस