• English
  • Login / Register

फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन: तस्वीरों के जरिए डालिए इसकी खासियतों पर एक नज़र

संशोधित: अक्टूबर 21, 2022 04:15 pm | भानु | फॉक्सवेगन टाइगन

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

इस एसयूवी कार के डायनैमिक लाइन वेरिएंट पर बेस्ड एनिवर्सरी एडिशन में किए गए हैं कुछ कॉस्मैटिक बदलाव

VW Taigun 1st Anniversary

फॉक्सवैगन टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च हुए एक साल हो चुका है और इसे यहां काफी अच्छा कस्टमर रिस्पॉन्स भी मिला है। यहां तक कि कंपनी टाइगन एसयूवी का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर चुकी है जो केवल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इस वेरिएंट में कंपनी ने कुछ यूनीक एलिमेंट्स दिए हैं और अब नीचे दी गई फोटो गैलरी के जरिए इसकी हर खासियत पर डालिए एक नजर:

VW Taigun 1st Anniversary front

फॉक्सवैगन टाइगन कार के फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को नए राइजिंग ब्लू कलर में पेश किया गया है जो इस एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट्स में नहीं दिया जा रहा है। ये कलर वर्टस सेडान में भी पेश किया गया है। टॉप वेरिएंट डायनैमिक लाइन पर बेस्ड इस एडिशन के फ्रंट में क्रोम की काफी डीटेलिंग भी देखी जा सकती है।

VW Taigun 1st Anniversary side

इसमें अधिकतम बदलाव साइड प्रोफाइल में देखे जा सकते हैं। यहां डोर क्लैडिंग के लिए मैचिंग कलर के एसेंट्स दिए गए हैं और इस एडिशन में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो यूनीक नहीं है, मगर फिर भी ये इस एसयूवी के ओवरऑल लुक और रोड प्रजेंस को अच्छा दिखाने में एक अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं।

VW Taigun 1st Anniversary badge

फॉक्सवैगन ने इसमें स्पेशल फेंडर बैजिंग भी दी है जिससे लोग आसानी से समझ सकते हैं कि ये टाइगन का फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन है।

VW Taigun 1st Anniversary ORVMs

इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक ओआरवीएम भी दी गई है जो इस फर्स्ट ​एनिवर्सरी एडिशन को और ज्यादा प्रीमियम लुक दे रहे हैं।

VW Taigun 1st Anniversary edge protector

फॉक्सवैगन ने इसमें एसेसरीज भी दी है जिनमें डोर वाइजर्स और डोर एज प्रोटेक्टर्स शामिल हैं।

VW Taigun 1st Anniversary decals

टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन में सी पिलर पर ब्लैक डेकेल भी दिए गए हैं जो इस ब्राइट ब्लू बॉडी कलर के साथ अच्छा कॉन्ट्रास्ट देते दिखाई दे रहे हैं।

VW Taigun 1st Anniversary interior

टाइगन का ये फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन इस कार के टॉपलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है। इसके केबिन में ऑटो एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ और 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

VW Taigun 1st Anniversary steering wheel

इस स्पेशल एडिशन में स्टीयरिंग व्हील बॉटम स्पोक पर “1st” नाम से एक आइडेंटिफायर भी दिया गया है।

VW Taigun 1st Anniversary pedals

डायनैमिक लाइन टाइगन पर बेस्ड इस एनिवर्सरी एडिशन वेरिएंट में एल्यूमिनियम पैडल्स का फीचर भी दिया गया है जो काफी यूनीक है।

VW Taigun 1st Anniversary rear

फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन की कीमत रेगुलर टॉपलाइन वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन मैनुअल की कीमत 15.7 लाख रुपये तो वहीं फॉक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन ऑटोमैटिक कीमत 17.2 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। टाइगन के रेगुलर मॉडल की कीमत 11.56 लाख रुपये से लेकर 18.71 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली के बीच है।

यह​ भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: स्कोडा कुशाक एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च

ये भी देखें: फॉक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience