टाटा कर्व: इस एसयूवी कूपे कार में टाटा नेक्सन के मुकाबले मिलता है इन 10 फीचर का एडवांटेज
कर्व में काफी सारे फीचर नेक्सन से लिए गए हैं, लेकिन कंफर्ट और सेफ्टी के लिए इसमें कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं
टाटा मोटर्स ने कर्व आईसीई को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टाटा ने इस एसयूवी कूपे कार में नेक्सन वाले काफी सारे फीचर दिए हैं, हालांकि इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जो इसे बेहतर साबित करते हैं। यहां हमनें नेक्सन के मुकाबले कर्व कार में मिलने वाले टॉप 10 एडिशनल फीचर की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
पैनोरमिक सनरूफ
टाटा कर्व में आपको पैनोरमिक सनरूफ मिलता है जबकि नेक्सन में केवल सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है। हालांकि यह एक जरूरी फीचर नहीं है, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ कार के केबिन को प्रीमियम और हवादार फील देता है।
बड़े 18-इंच अलॉय व्हील
कर्व में 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि टाटा नेक्सन टॉप मॉडल में 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। कर्व के पेटल जैसे अलॉय रिम काफी स्पोर्टी दिखते हैं और डिजाइन के साथ अच्छे से मैच होते हैं।
कनेक्टेड एलईडी डीआरएल
कर्व में पतले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इस एसयूवी-कूपे की पूरी चौड़ाई तक फैले हुए हैं, और यह डिजाइन एलिमेंट्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। वहीं नेक्सन में भी पतले डीआरएल दिए गए हैं, लेकिन ये कनेक्टेड नहीं है और कर्व के डीआरएल जितने स्टाइलिश भी नहीं लगते हैं। दोनों कार में वेलकम और गुडबाय फंक्शनैलिटी दी गई है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व की बुकिंग शुरू, 12 सितंबर से मिलेगी कार की डिलीवरी
12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
कर्व के इंटीरियर में नेक्सन कार वाले कई फीचर दिए गए हैं जिनमें एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। हालांकि कर्व में बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि नेक्सन में 10.25-इंच यूनिट दी गई है। दोनों कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ-साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं।
पावर्ड ड्राइवर सीट
दोनों कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी गई है, लेकिन कर्व में ड्राइवर सीट को 6 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि नेक्सन में ड्राइवर सीट को मैनुअल एडजस्ट करना पड़ता है।
मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
नेक्सन के मुकाबले कर्व की एक अन्य खासियत ये है कि इसमें डैशबोर्ड पर मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जो क्रिएटिव प्लस वेरिएंट से मिलती है। टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड में पैरोरमिक सनरूफ के चारों ओर भी एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। वहीं नेक्सन में एम्बिएंट लाइटिंग का अभाव है।
रिक्लाइनिंग रियर सीटें
टाटा कर्व में बेहतर कंफर्ट के लिए रियर सीटों के लिए रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है। वहीं नेक्सन में सेकंड रो सीटों के लिए कोई भी रिक्लाइनिंग फंक्शनैलिटी नहीं मिलती है। हालांकि कर्व और नेक्सन दोनों की पीछे वाली सीटों को 60ः40 रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है जिससे कार में पीछे की तरफ ज्यादा सामान रखा जा सकता है।
लेवल-2 एडीएएस
कर्व में नेक्सन से बेहतर सेफ्टी फीचर के तौर पर लेवल-2 एडीएएस दिया गया है। इस फीचर के तहत कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। कर्व और नेक्सन दोनों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और दोनों में 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।
ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
कर्व में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है, जबकि नेक्सन में मैनुअल हैंडब्रेक लीवर दिया गया है। दोनों कार में हिल होल्ड कंट्रोल दिया गया है, जबकि कर्व में हिल डिसेंट कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी में दिए गए हैं ये 10 फीचर्स जो आपको नहीं मिलेंगे टाटा पंच ईवी में
जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट
इस लिस्ट का अखिरी फीचर जेस्चर बेस्ड ओपनिंग फंक्शन के साथ पावर्ड टेलगेट है। कर्व में यह फीचर हैरियर से लिया गया है, और इस फीचर के चलते आप कार की डिगी को हाथ लगाए बिना खोल सकते हैं। कर्व में 500 लीटर बूट स्पेस मिलता है जबकि नेक्सन का बूट स्पेस 382 लीटर है।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। हालांकि इसके टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसका मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से है। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस