• English
  • Login / Register

टाटा कर्व vs सिट्रोएन बसॉल्ट vs हुंडई क्रेटा vs किआ सेल्टोस vs मारुति ग्रैंड विटारा vs टोयोटा हाइराइडर: प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: सितंबर 03, 2024 11:57 am | सोनू | टाटा कर्व

  • 480 Views
  • Write a कमेंट

टाटा कर्व की शुरुआती कीमत हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से कम है, लेकिन बसॉल्ट से काफी महंगी है

Tata Curvv vs Hyundai Creta vs Maruti Grand Vitara

टाटा कर्व आईसीई भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कर्व को एसयूवी-कूपे डिजाइन में पेश किया गया है जिसका मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है। हमने कर्व कार का प्राइस के मोर्चे पर सिट्रोएन बसॉल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से कंपेयर किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

नोट: हम टाटा कर्व के केवल मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत का कंपेरिजन कर रहे हैं क्योंकि कंपनी ने अभी इसके सभी ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है।

पेट्रोल मैनुअल

टाटा कर्व

सिट्रोएन बसॉल्ट

हुंडई क्रेटा

किआ सेल्टोस

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा हाइराइडर

 

यू - 7.99 लाख रुपये

 

 

 

 

स्मार्ट - 10 लाख रुपये

प्लस - 9.99 लाख रुपये

 

 

 

 

प्योर+ - 10.99 लाख रुपये

 

ई - 11 लाख रुपये

एचटीई - 10.90 लाख रुपये

सिग्मा - 10.99 लाख रुपये

ई - 11.14 लाख रुपये

 

प्लस टर्बो - 11.49 लाख रुपये

 

 

 

 

क्रिएटिव - 12.19 लाख रुपये

मैक्स टर्बो - 12.28 लाख रुपये

ईएक्स - 12.21 लाख रुपये

एचटीके - 12.29 लाख रुपये

डेल्टा - 12.20 लाख रुपये

 

क्रिएटिव एस - 12.69 लाख रुपये

 

 

 

 

एस - 12.81 लाख रुपये

क्रिएटिव+ एस - 13.69 लाख रुपये

 

एस - 13.43 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव एस जीडीआई - 14 लाख रुपये

 

 

एचटीके+ - 14.06 लाख रुपये

जेटा - 14.01 लाख रुपये

 

 

 

एस (ओ) - 14.36 लाख रुपये

 

 

जी - 14.49 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड एस - 14.69 लाख रुपये

 

 

 

 

 

क्रिएटिव+ एस जीडीआई - 14.99 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

एसएक्स - 15.30 लाख रुपये

एचटीएक्स - 15.45 लाख रुपये

अल्फा - 15.51 लाख रुपये

 

 

 

 

एचटीके+ टर्बो आईएमटी - 15.62 लाख रुपये

 

 

अकंप्लिश्ड एस - 15.99 लाख रुपये

 

एसएक्स टेक - 15.98 लाख रुपये

 

 

वी - 16.04 लाख रुपये

 

 

 

 

अल्फा ऑल-व्हील-ड्राइव - 17.01 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड+ ए - 17.49 लाख रुपये

 

एसएक्स (ओ) - 17.27 लाख रुपये

 

 

वी ऑल-व्हील-ड्राइव - 17.54 लाख रुपये

 

 

 

एचटीएक्स+ टर्बो आईएमटी - 18.73 लाख रुपये

 

 

Tata Curvv Front

  • सिट्रोएन बसॉल्ट को छोड़कर टाटा कर्व की शुरुआती प्राइस सभी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से करीब एक लाख रुपये तक कम है। हालांकि बसॉल्ट बेस मॉडल की कीमत कर्व स्मार्ट वेरिएंट से 2 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

  • टॉप मॉडल्स की बात करें तो एडीएएस फीचर वाले कर्व पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत क्रेटा एसएक्स (ओ) पेट्रोल मैनुअल टॉप मॉडल से 22,000 रुपये ज्यादा है।

Maruti Grand Vitara Review

  • टाटा कर्व टॉप मॉडल से 48,000 रुपये कम में आप मारुति ग्रैंड विटारा का ऑल-व्हील-ड्राइव अल्फा वेरिएंट भी ले सकते हैं। हाइराइडर ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत कर्व टॉप वेरिएंट के करीब है।

  • टाटा कर्व में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन: नया 125 पीएस 1.2-लीटर जीडीआई टर्बो-पेट्रोल और 120 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

  • बसॉल्ट में भी दो पेट्रोल इंजन: 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82 पीएस/115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 पीएस/190 एनएम) का विकल्प दिया गया है। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व की बुकिंग शुरू, 12 सितंबर से मिलेगी कार की डिलीवरी

  • हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस में एक समान 115 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि सेल्टोस में 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स भी दिया गया है। हालांकि बसॉल्ट टॉप मॉडल और सेल्टोस आईएमटी की प्राइस में काफी ज्यादा अंतर है।

  • ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। बसॉल्ट टर्बो का एडवांटेज ये है यह ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है।

डीजल मैनुअल

टाटा कर्व

हुंडई क्रेटा

किआ सेल्टोस

स्मार्ट - 11.50 लाख रुपये

 

 

प्योर+ - 12.49 लाख रुपये

ई - 12.56 लाख रुपये

एचटीई - 12.41 लाख रुपये

क्रिएटिव - 13.69 लाख रुपये

ईएक्स - 13.79 लाख रुपये

एचटीके - 13.80 लाख रुपये

क्रिएटिव एस - 14.19 लाख रुपये

 

 

क्रिएटिव+ एस - 15.19 लाख रुपये

एस - 15 लाख रुपये

 

 

 

एचटीके+ - 15.55 लाख रुपये

 

एस (ओ) - 15.93 लाख रुपये

 

अकंप्लिश्ड एस - 16.19 लाख रुपये

 

 

 

 

एचटीएक्स - 16.96 लाख रुपये

 

 

एचटीएक्स आईएमटी - 17.19 लाख रुपये

अकंप्लिश्ड+ ए - 17.69 लाख रुपये

एसएक्स टेक - 17.56 लाख रुपये

 

 

एसएक्स(ओ) - 18.85 लाख रुपये

एचटीएक्स+ - 18.76 लाख रुपये

 

 

एचटीएक्स+ आईएमटी - 18.95 लाख रुपये

  • डीजल इंजन कंपेरिजन में केवल तीन मॉडल: टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस शामिल है। कर्व डीजल की शुरुआती कीमत बाकी दोनों कार से करीब एक लाख रुपये कम है।

  • तीनों एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। कर्व का पावर आउटपुट 118 पीएस है जबकि क्रेटा और सेल्टोस का पावर 116 पीएस है।

Tata Curvv Rear

  • कर्व और क्रेटा के मुकाबले सोनेट डीजल में आईएमटी क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।

  • यहां तक एडीएएस फीचर वाले टाटा कर्व टॉप मॉडल की कीमत भी क्रेटा डीजल टॉप मॉडल से करीब एक लाख रुपये कम है। वहीं सेल्टोस में डीजल मैनुअल और आईएमटी में एडीएएस फीचर नहीं दिया गया है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience