टाटा कर्व ईवी में दिए गए हैं ये 10 फीचर् स जो आपको नहीं मिलेंगे टाटा पंच ईवी में
प्रकाशित: अगस्त 25, 2024 01:59 pm । भानु । टाटा पंच ईवी
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
टाटा कर्व ईवी कंपनी की इस समय फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है। इसे टाटा पंच ईवी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। दोनों इलेक्ट्रिक कारों को एक्टि.ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हमनें यहां कर्व ईवी में दिए गए उन 10 फीचर्स की लिस्ट तैयार की है जो आपको नहीं मिलेंगे पंच ईवी में:
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
कर्व ईवी में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है वहं पंच ईवी में इससे छोटी 10.25 इंच यूनिट दी गई है। हालांकि दोनों के इंफोटेनमेंट सिस्टम आर्केड.ईवी एप को सपोर्ट करते हैं जिससे यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वीडियोज देख सकते हैं और चाहें तो गेम्स भी खेल सकते हैं।
फ्लश टाइप डोर हैंडल्स
टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे में फ्लश टाइप डोर हैंडल्स के साथ छोटी लाइट दी गई है। इस फीचर से इस कार को एक प्रीमियमनैस मिल रही है। दूसरी तरफ पंच में कन्वेंशनल डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
बड़े अलॉय व्हील्स
टाटा पंच ईवी में 16 इंच के एयरोडायनैमिकली डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं तो वहीं कर्व ईवी में इससे बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। दोनों इलेक्ट्रिक कारों में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
व्हीकल टू व्हीकल और व्हीकल 2 लोड फंक्शन
इस इलेक्ट्रिक कार में ये भी एक फीचर एडवांटेज है जिनमें व्हीकल 2 लोड और व्हीकल 2 व्हीकल शामिल है। व्हीकल टू लोड फंंक्शन से आप आप अपनी इस कार से दूसरे इलेक्ट्रिक अप्लायंस को चार्ज कर सकते हैं तो वहीं व्हीकल टू व्हीकल फंक्शन से आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल से दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज कर सकते हैं। ये फीचर केवल कर्व ईवी में ही दिया गया है और पंच ईवी में ये मौजूद नहीं है।
पैनोरमिक सनरूफ
ये फीचर नई कार खरीदने वाले कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर है जो कि कर्व ईवी में दिया गया है। पंच ईवी में केवल सिंगल पेन सनरूफ ही दी गई है।
प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे में 9 स्पीकर्स वाला जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है जिसमें 4 ट्वीटर्स और सबवूफर्स शामिल है। टाटा पंच ईवी में 4 स्पीकर्स और दो ट्वीटर्स समेत 6 स्पीकर्स दिए गए हैं।
जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट
पंच ईवी के मुकाबले टाटा कर्व ईवी में जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट का फीचर एडवांटेज मिलता है। ये फीचर टाटा हैरियर और सफाारी में भी दिया गया है। दूसरी तरफ टाटा पंच ईवी में सिंगल इलेक्ट्रिक टेलगेट का फीचर दिया गया है।
6 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
ड्राइवर के कंफर्ट के लिए कर्व ईवी में 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। ये फीचर पंच ईवी में नहीं दिया गया है।
2 स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स
टाटा कर्व ईवी में 2 स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स का फीचर भी दिया गया है जिससे पैसेंजर्स लंबे सफर के दौरान कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। इसकी रियर सीट्स 60:40 के अनुपात में स्प्ल्टि भी हो जाती है। ये दोनों ही फीचर्स पंच ईवी में नहीं दिया गया है।
एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम
कर्व ईवी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल लेन डिपार्चर वॉर्निंग,हाई बीम असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल है। ये फीचर्स टाटा पंच ईवी में नहीं दिए गए हैं।