• English
  • Login / Register

टाटा कर्व: इस एसयूवी कूपे कार में टाटा नेक्सन के मुकाबले मिलता है इन 10 फीचर का एडवांटेज

प्रकाशित: सितंबर 04, 2024 01:43 pm । सोनूटाटा कर्व

  • 921 Views
  • Write a कमेंट

कर्व में काफी सारे फीचर नेक्सन से लिए गए हैं, लेकिन कंफर्ट और सेफ्टी के लिए इसमें कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं

Things Tata Curvv gets over the Tata Nexon

टाटा मोटर्स ने कर्व आईसीई को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टाटा ने इस एसयूवी कूपे कार में नेक्सन वाले काफी सारे फीचर दिए हैं, हालांकि इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जो इसे बेहतर साबित करते हैं। यहां हमनें नेक्सन के मुकाबले कर्व कार में मिलने वाले टॉप 10 एडिशनल फीचर की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

पैनोरमिक सनरूफ

Tata Curvv Panoramic Sunroof

टाटा कर्व में आपको पैनोरमिक सनरूफ मिलता है जबकि नेक्सन में केवल सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है। हालांकि यह एक जरूरी फीचर नहीं है, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ कार के केबिन को प्रीमियम और हवादार फील देता है।

बड़े 18-इंच अलॉय व्हील

Tata Curvv Wheel

कर्व में 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि टाटा नेक्सन टॉप मॉडल में 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। कर्व के पेटल जैसे अलॉय रिम काफी स्पोर्टी दिखते हैं और डिजाइन के साथ अच्छे से मैच होते हैं।

कनेक्टेड एलईडी डीआरएल

Tata Curvv Gconnected LED DRLs

कर्व में पतले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इस एसयूवी-कूपे की पूरी चौड़ाई तक फैले हुए हैं, और यह डिजाइन एलिमेंट्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। वहीं नेक्सन में भी पतले डीआरएल दिए गए हैं, लेकिन ये कनेक्टेड नहीं है और कर्व के डीआरएल जितने स्टाइलिश भी नहीं लगते हैं। दोनों कार में वेलकम और गुडबाय फंक्शनैलिटी दी गई है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व की बुकिंग शुरू, 12 सितंबर से मिलेगी कार की डिलीवरी

12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

Tata Curvv Dashboard

कर्व के इंटीरियर में नेक्सन कार वाले कई फीचर दिए गए हैं जिनमें एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। हालांकि कर्व में बड़ा 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि नेक्सन में 10.25-इंच यूनिट दी गई है। दोनों कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ-साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। 

पावर्ड ड्राइवर सीट

Tata Curvv Front Seats

दोनों कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी गई है, लेकिन कर्व में ड्राइवर सीट को 6 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि नेक्सन में ड्राइवर सीट को मैनुअल एडजस्ट करना पड़ता है।

मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

नेक्सन के मुकाबले कर्व की एक अन्य खासियत ये है कि इसमें डैशबोर्ड पर मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जो क्रिएटिव प्लस वेरिएंट से मिलती है। टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड में पैरोरमिक सनरूफ के चारों ओर भी एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। वहीं नेक्सन में एम्बिएंट लाइटिंग का अभाव है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व vs सिट्रोएन बसॉल्ट vs हुंडई क्रेटा vs किआ सेल्टोस vs मारुति ग्रैंड विटारा vs टोयोटा हाइराइडर: प्राइस कंपेरिजन

रिक्लाइनिंग रियर सीटें

टाटा कर्व में बेहतर कंफर्ट के लिए रियर सीटों के लिए रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है। वहीं नेक्सन में सेकंड रो सीटों के लिए कोई भी रिक्लाइनिंग फंक्शनैलिटी नहीं मिलती है। हालांकि कर्व और नेक्सन दोनों की पीछे वाली सीटों को 60ः40 रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है जिससे कार में पीछे की तरफ ज्यादा सामान रखा जा सकता है।

लेवल-2 एडीएएस

Tata Curvv ADAS

कर्व में नेक्सन से बेहतर सेफ्टी फीचर के तौर पर लेवल-2 एडीएएस दिया गया है। इस फीचर के तहत कार में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। कर्व और नेक्सन दोनों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं और दोनों में 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

Tata Curvv gets an electronic parking brake

कर्व में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है, जबकि नेक्सन में मैनुअल हैंडब्रेक लीवर दिया गया है। दोनों कार में हिल होल्ड कंट्रोल दिया गया है, जबकि कर्व में हिल डिसेंट कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टाटा कर्व ईवी में दिए गए हैं ये 10 फीचर्स जो आपको नहीं मिलेंगे टाटा पंच ईवी में

जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट

Tata Curvv Exterior Image

इस लिस्ट का अखिरी फीचर जेस्चर बेस्ड ओपनिंग फंक्शन के साथ पावर्ड टेलगेट है। कर्व में यह फीचर हैरियर से लिया गया है, और इस फीचर के चलते आप कार की डिगी को हाथ लगाए बिना खोल सकते हैं। कर्व में 500 लीटर बूट स्पेस मिलता है जबकि नेक्सन का बूट स्पेस 382 लीटर है।

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Curvv Rear Left View

टाटा कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। हालांकि इसके टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसका मुकाबला सिट्रोएन बसॉल्ट से है। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience