Cardekho.com

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किआ, महिंद्रा व एमजी की ये कारें होंगी लॉन्च या शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 11, 2025 12:23 pm । स्तुति
1617 Views

इस लिस्ट में किआ, महिंद्रा व एमजी जैसे ब्रांड्स के केवल दो आईसीई पावर्ड मॉडल्स शामिल हैं, जबकि बाकी सारी इलेक्ट्रिक कार हैं

New Kia, MG, and Mahindra Cars At Auto Expo 2025

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई ग्लोबल व इंडियन ब्रांड्स अपनी नई कार शोकेस करेंगी। अब तक कई कार कंपनियां अपनी नई गाड़ियों की लॉन्चिंग कंफर्म कर चुकी है, जिनमें से किआ, महिंद्रा और एमजी जैसे ब्रांड्स ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी कई नई कारें पहली बार शोकेस करने की तैयारी कर रहे हैं।

उम्मीद है कि यह कंपनियां अपने मौजूदा लाइनअप में से भी कई कारें शोकेस कर सकती है। यहां हमनें किआ, महिंद्रा और एमजी की उन कारों की लिस्ट बनाई है जिन्हें ऑटो एक्सपो 2025 में की लिस्ट बनाई है जिन्हें शोकेस किया जाएगा, तो चलिए इस पर डालते हैं एक नजर:

किआ सिरोस

Kia Syrosकिआ सिरोस से भारत में पर्दा उठ चुका है। अब सिरोस कार को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। इस गाड़ी की डिजाइन काफी यूनीक है और इसमें फीचर लोडेड केबिन भी दिया गया है। इस प्रीमियम सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार की बुकिंग फिलहाल जारी है। अनुमान है कि कंपनी इस गाड़ी की प्राइस 1 फरवरी 2025 को साझा कर सकती है। सिरोस कार में फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें, ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें दो इंजन ऑप्शन: 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस) दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार एक्सईवी 9ई को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की प्राइस भी सामने आ गई है और इसकी बुकिंग व डिलीवरी डेट भी जारी कर दी गई है। एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में जल्द शुरू हो जाएगी। यह गाड़ी दो बैटरी पैक ऑप्शन : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है।

महिंद्रा बीई 6

महिंद्रा बीई 6 को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। यह एक्सईवी 9ई के मुकाबले स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार है, लेकिन इसमें एक्सईवी 9ई जैसे बैटरी पैक ऑप्शन : 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। महिंद्रा बीई 6 कार की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस गाड़ी में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

एमजी साइबरस्टर

एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने साइबरस्टर भारतीय वर्जन के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन से हाल ही में पर्दा उठाया है, इसमें 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर (510 पीएस) दी गई है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 444 किलोमीटर बताई गई है। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 3.2 सेकंड में पकड़ लेगी। अनुमान है कि एमजी साइबरस्टर की कीमत 75 लाख रुपये से 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

एमजी एम9

एमजी मोटर्स अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी कार एम9 को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इससे पहले इस गाड़ी को 2023 ऑटो एक्सपो में मीफा 9 नाम से शोकेस किया गया था। एम9 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की नई 'सिलेक्ट' डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। इस अपकमिंग कार की कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। एमजी एम9 ईवी का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा और इसमें वेंटिलेशन और मसाज फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट व सेकंड रो सीटें, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है, और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 565 किलोमीटर तक हो सकती है।

एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इस फुल-साइज एसयूवी कार को 2020 लॉन्चिंग के बाद से बड़ा अपडेट मिलने की दरकार है। पिछले साल इस गाड़ी के कई सारे स्पाय शॉट ऑनलाइन भी वायरल हुए थे। नई ग्लॉस्टर कार के एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे, जबकि इसका इंटीरियर मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता हो सकता है। इस गाड़ी के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। वर्तमान में एमजी ग्लॉस्टर कार में दो इंजन ऑप्शन : 2-लीटर डीजल इंजन (161 पीएस) और 2-लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (216 पीएस) मिलते हैं।

आप इनमें से कौनसी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं और क्यों? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Share via

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत