सितंबर में टाटा नेक्सन सीएनजी, 2024 हुंडई अल्कजार, और एमजी विंडसर ईवी समेत लॉन्च होंगी ये नई कार, देखिए पूरी लिस्ट
पिछले कुछ महीनों में खासकर जुलाई और अगस्त 2024 में भारत के कार बाजार में कई नए मॉडल्स पेश किए गए, जिनमें टाटा कर्व ईवी, सिट्रोएन बसॉल्ट एसयूवी-कूपे, और महिंद्रा थार रॉक्स शामिल थी। इस साल की सबसे चर्चित अपकमिंग मॉडल्स में से कुछ तो लॉन्च हो चुकी है, जबकि कुछ को जल्द लॉन्च किया जाना है। यहां हमनें सितंबर 2024 में लॉन्च/शोकेस होने जा रही अपकमिंग कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः
टाटा कर्व
लॉन्च: 2 सितंबर 2024
संभावित प्राइस: 10.50 लाख रुपये
इस फेस्टिव सीजन की शुरुआत टाटा कर्व की लॉन्च से होगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से पर्दा उठ चुका है और इसकी प्राइस की घोषणा 2 सितंबर 2024 को होगी।
कर्व की एसयूवी-कूपे बॉडी स्टाइल इसे रेगुलर एसयूवी से अलग बनाती है। इसमें दो 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। कर्व भारत की पहली डीजल डीसीटी कॉम्बिनेशन वाली मास मार्केट एसयूवी-कूपे होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 9-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट
लॉन्च डेट: 9 सितंबर 2024
संभावित कीमत: 17 लाख रुपये
2024 हुंडई अल्कजार भारत में 9 सितंबर 2024 को लॉन्च होगी। इस 3 रो एसयूवी से पहले ही पर्दा उठाया जा चुका है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अल्कजार का फेसलिफ्ट मॉडल कााफी स्टाइलिश है जिसमें नए डिजाइल की ग्रिल,एच शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिग लैंप्स और मल्टी स्पोक 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई अल्कजार में सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए सीट वेंटिलेशन (केवल 6-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध), डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 2024 अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।
एमजी विंडसर ईवी
लॉन्च डेट: 11 सितंबर 2024
संभावित कीमत: 20 लाख रुपये
यदि आप मार्केट में एसयूवी कार के अलावा कुछ अलग सा ढूंढ रहे हैं तो एमजी एक ऑल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च करने जा रही है जिसे विंडसर ईवी नाम दिया गया है। इसे 11 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा जो इंटरनेशनल मार्केट में वुलिंग क्लाउड ईवी के नाम से उपलब्ध है। ये भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इंडोनेशिया में एमजी विंडसर ईवी में 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इंडोनेशियन वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर है। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक ग्लास रूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी की ऑफलाइन बुकिंग शुरू: 11 सितंबर को होगी लॉन्च, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की देगी रेंज
टाटा नेक्सन सीएनजी
लॉन्चः घोषणा होनी बाकी
संभावित प्राइसः 9 लाख रुपये
हमारा मानना है कि टाटा मोटर्स नेक्सन सीएनजी को इस फेस्टिव सीएनजी पर लॉन्च कर सकती है। इसमें 120 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी जाएगी। नेक्सन सीएनजी पहली एसयूवी होगी जिसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी जाएगी। नेक्सन सीएनजी कार में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के चलते 230 लीटर बूट स्पेस मिलेगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसकी कीमत नेक्सन के रेगुलर वेरिएंट्स से करीब एक लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।
नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस
लॉन्च डेटः घोषणा होनी बाकी
संभावित प्राइसः कंफर्म होना बाकी
सिट्रोएन ने बसॉल्ट से पर्दा उठाने के दौरान अपडेट सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को भी शोकेस किया था। इन अपडेट मॉडल में कुछ नए फीचर दिए गए हैं जिनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और ऑटोमैटिक एसी शामिल है। नई सिट्रोएन सी3 हैचबैक को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, और अपडेट सी3 एयरक्रॉस सितंबर में लॉन्च हो सकती है। इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 हैचबैक का ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, जल्द सामने आएगी कीमत
मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी
लॉन्च: 5 सितंबर
संभावित प्राइस: 3.5 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसके एक्सटीरियर में कई जगह क्रोम एलिमेंट्स मिलेंगे, जिनमें ग्रिल, विंडो सराउंड, और रियर बंपर शामिल है। इसमें 17.7-इंच ओएलईडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए), हेड्स और वेंटिलेटेड सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईक्यूएस 680 में 107.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 658 पीएस की पावर और 950 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 600 किलोमीटर तक बताई गई है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकंड लगते हैं।
बीवाईडी ई6 फेसलिफ्ट
लॉन्च डेटः घोषणा होनी बाकी
संभावित प्राइसः कंफर्म होना बाकी
बीवाईडी ई6 को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था और यह देश में कंपनी की पहली कार थी। लॉन्च के वक्त इसे केवल फ्लीट ऑपरेटर के लिए पेश किया गया, बाद में यह आम लोगों के लिए उपलब्ध हुई। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह एम6 नाम से उपलब्ध है। बीवाईडी ने फेसलिफ्ट ई6 का भारत में टीजर जारी किया है, जिससे पता चला है कि इसे अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 12.8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर मिल सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ई6 कार में दो बैटरी पैकः 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है, और इसकी फुल चार्ज में रेंज 530 किलोमीटर तक बताई गई है।
जीप कंपास स्पेशल एडिशन
लॉन्च डेटः घोषणा होनी बाकी
संभावित प्राइसः कंफर्म होनी बाकी
जीप ने भारत में कंपास एसयूवी को आखिरी बड़ा अपडेट करीब तीन साल पहले दिया था और अब जानकारी मिली है कि कंपनी सितंबर में इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में जीप कंपास में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिलते हैं। कंपास में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।