इस फेस्टिवल सीजन मार्केट में 20 लाख से कम बजट वाली ये नई कारें होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
नई कार खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए अब तक 2024 का साल काफी अच्छा गुजरा है जहां सभी बजट सेगमेंट में नई कारें लॉन्च हुई। आने वाले फेस्टिवल सीजन में भी यही ट्रेंड बना रहेगा जहां एसयूवी कारों के अलावा दूसरी तरह की कारें भी लॉन्च होगी। इस आर्टिकल में आप जानेंगे 20 लाख से नीचे के बजट वाली अपकमिंग नई कारों के बारे में जो इस फेस्टिवल सीजन के दौरान होंगी लॉन्च:
टाटा कर्व
लॉन्च डेट:2 सितंबर 2024
संभावित कीमत: 10.50 लाख रुपये
टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक मॉडल तो लॉन्च हो चुका है और अब इस फेस्टिवल सीजन में इसके पेट्रोल/डीजल मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी कूपे से पर्दा उठाया जा चुका है और इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है जिसे 2 सितंबर 2024 के दिन लॉन्च होगी। इसका डिजाइन इलेक्ट्रिक वर्जन जैसा ही है बस इसमें कुछ अलग से एलिमेंट्स दिए गए हैं।
टाटा कर्व आईसीई वर्जन में पेट्रोल और डीजल इंजनन के ऑप्शंस के साथ कई तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें नेक्सन वाला डीजल इंजन दिया गया है वहीं इसमें टाटा का नया 1.2 लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलवा नई टाटा कर्व में डीजल डीसीटी का भी कॉम्बिनेशन दिया गया है। कर्व में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट
लॉन्च डेट: 9 सितंबर 2024
संभावित कीमत: 17 लाख रुपये
2024 हुंडई अल्कजार भारत में 9 सितंबर 2024 को लॉन्च होगी। इस 3 रो एसयूवी से पहले ही पर्दा उठाया जा चुका है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अल्कजार का फेसलिफ्ट मॉडल कााफी स्टाइलिश है जिसमें नए डिजाइल की ग्रिल,एच शेप्ड कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिग लैंप्स और मल्टी स्पोक 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई अल्कजार में सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए सीट वेंटिलेशन (केवल 6-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध), डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 2024 अल्कजार में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, और एमजी हेक्टर प्लस से रहेगा।
एमजी विंडसर ईवी
लॉन्च डेट: 11 सितंबर 2024
संभावित कीमत: 20 लाख रुपये
यदि आप मार्केट में एसयूवी कार के अलावा कुछ अलग सा ढूंढ रहे हैं तो एमजी एक ऑल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च करने जा रही है जिसे विंडसर ईवी नाम दिया गया है। इसे 11 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा जो इंटरनेशनल मार्केट में वुलिंग क्लाउड ईवी के नाम से उपलब्ध है। ये भारत में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इंडोनेशिया में एमजी विंडसर ईवी में 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मॉडल में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 136 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इंडोनेशियन वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 460 किलोमीटर है। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक ग्लास रूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2024 मारुति डिजायर
लॉन्च डेट: कंफर्म किया जाना बाकी
संभावित कीमत: 7 लाख रुपये
मई 2024 में स्विफ्ट के लॉन्च होने के बाद से न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर का काफी इंतजार किया जा रहा था। मारुतति की ओर से अभी इसकी लॉन्च डेट कंफर्म की जानी बाकी है मगर हमारा मानना है कि नई डिजायर को इस फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में 2024 स्विफ्ट जैसे ही अपडेट्स नजर आ सकते हैं। साथ ही इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन,सनरूफ,वायरलेस फोन चार्जर और 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। नई डिजायर में 82 पीएस पावरफुल,1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंतन दिया जाएगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।
2024 होंडा अमेज
लॉन्च डेट: कंफर्म किया जाना बाकी
संभावित कीमत: 7.30 लाख रुपये
हाल ही में न्यू जनरेशन होंडा अमेज की तस्वीरें सामने आई है और इन्हें देखकर माना जा रहा है कि इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी डिजाइन लेंग्वेज मोजूदा मॉडल जैसी ही हो सकती है बस इसकी स्टाइलिंग में कुछ अपडेट्स नजर आ सकते हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई अमेज में ज्यादा मॉर्डन और प्रैक्टिकल फीचर्स दिए जाएंगे मगर इसमें पहले की तरह 90 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर,टाटा टिगॉर और हुंडई ऑरा से रहेगा।
टाटा नेक्सन सीएनजी
लॉन्च डेट: कंफर्मेशन बाकी
संभावित कीमत: 9 लाख रुपये
एसयूवी सेगमेंट पर फोकस रखते हुए टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट्स भी लॉन्च कर सकती है। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 के दौरान नेक्सन सीएनजी से पर्दा उठाया गया था जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये देश की पहली टर्बो सीएनजी कार होगी। इसमें टाटा के दूसरे मॉडल्स की तरह ड्युअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे इसके बूट में काफी स्पेस मिलेगा। टाटा नेक्सन सीएनजी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले नई नेक्सन सीएजनल ज्यादा फीचर्स नजर आ सकते हैं और इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट्स के मुकाबले 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
इनमें से कौनसी कार का है आपको सबसे ज्यादा इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। टाटा नेक्सन सीएनजी