Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा कार में पहली बार दिए गए हैं ये 10 नए फीचर, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 30, 2024 11:26 am । स्तुतिमहिंद्रा बीई 6

इस लिस्ट में कई लग्जरी कार वाले फीचर्स शामिल हैं जो अब महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई के साथ मिलते हैं

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई भारत में लॉन्च हो चुकी है। इन दोनों कारों में स्पोर्टी स्टाइल दी गई है और इनका इंटीरियर काफी सिंपल है। एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार में कई एडवांस फीचर भी दिए गए हैं, जिससे ये ग्राहकों का ध्यान बटोर रही हैं। यह सभी फीचर ना केवल अच्छा-खासा कंफर्ट प्रदान करते हैं, बल्कि इन्हें महिंद्रा कार में पहली बार दिया गया है। यहां हमनें उन 10 फीचर का जिक्र किया है जो एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार के साथ पहली बार दिए गए हैं तो चलिए इन पर नजर डालते हैं आगे:

ट्रिपल स्क्रीन लेआउट

महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार के केबिन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट यूनिट और फ्रंट पैसेंजर के एंटरटेनमेंट के लिए ट्रिपल स्क्रीन लेआउट दिया गया है। हालांकि, आप डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट यूनिट के फंक्शन से तो परिचित होंगे, लेकिन इसका तीसरा फंक्शन फ्रंट पैसेंजर को मूवी और दूसरे ओटीटी कंटेंट को देखने, गेम्स खेलने और ऑनलाइन कॉल्स अटेंड करने के काम आता है। महिंद्रा ने इन डिस्प्ले में क्लाइमेट कंट्रोल और वॉल्यूम कंट्रोल फंक्शन को भी इंटीग्रेट किया है।

इल्युमिनेशन के साथ फिक्सड ग्लास

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है जो लाइट स्ट्रिप से इल्युमिनेट होता है। कंपनी का दावा है कि यह लाइट 16 मिलियन कलर प्रदर्शित करती है और ड्राइविंग स्पीड के अनुसार अपना कलर बदलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में अलग-अलग पैटर्न वाला पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है और यह केबिन की एम्बिएंट लाइटिंग के साथ भी सिंक होता है।

इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में इल्युमिनेटेड महिंद्रा लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। आपने यह डिजाइन टाटा की नई कार में जरूर देखी होगी, लेकिन महिंद्रा कार में इसे पहली बार दिया गया है। इसके नए स्टीयरिंग व्हील में वॉल्यूम कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मेन्यू जैसे फंक्शन के लिए टॉगल स्विच दिए गए हैं, साथ ही इसमें बैटरी रिजनरेशन को एडजस्ट करने लिए पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं। इसमें वन-पैडल ड्राइव और बूस्ट मोड के लिए कुछ बटन भी दिए गए हैं।

ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले

महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले दी गई है। यह फीचर ड्राइवर को व्हीकल स्पीड और टर्न-बाय-टर्न नेवगेशन से जुड़ी जानकारी देता है। इससे एक 3डी इफेक्ट तैयार होता है जिससे ऐसा लगता है कि सभी जानकारी आगे वाली रोड पर डिस्प्ले हो रही है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के डिजाइन में क्या है अंतर, जानिए यहां

16-स्पीकर साउंड सिस्टम

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार में 1400वाट 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। यह ऑडियो सिस्टम डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है जिससे शानदार केबिन एक्सपीरियंस मिलता है। इस फीचर के चलते यह गाड़ी टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसी कार को कड़ी टक्कर देती है।

ऑटो पार्क असिस्ट

महिंद्रा ने इन दोनों कारों में ऑटो पार्क असिस्ट फीचर देकर 360-डिग्री कैमरा सिस्टम का अच्छा इस्तेमाल किया गया है। यह एक ऐसा फीचर है जो खासकर लग्जरी कार में दिया जाता है। यह सिस्टम कम स्पेस में गाड़ी को आसानी से पार्क करने में मदद करता है।

एलईडी डीआरएल एनिमेशन

महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार में एलईडी टेललाइट के साथ आगे की तरफ स्लीक एलईडी डीआरएल दी गई है। यह लाइट इसमें केवल एस्थेटिक्स के लिए नहीं दी गई है, बल्कि यह एनिमेशन के साथ आती है, यह फीचर महिंद्रा की कार में पहली बार दिया गया है। यह एनिमेशन गाड़ी के लॉक व अनलॉक करने पर एक्टिवेट हो जाते हैं और म्यूजिक चालू रहने पर भी इसमें एक्टिवेट रहते हैं। इसमें 'ग्रूव मी' फंक्शन दिया गया है जो लाइट और साउंड शो को एक्टिवेट कर देता है जिससे पार्टी जैसा अहसास होता है।

सेल्फी कैमरा

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार के केबिन में सेल्फी कैमरा दिया गया है जो सेल्फी लेने के काम आता है। यह कैमरा ड्राइवर के फेस को ट्रैक करता है और ड्राइवर को थकान महसूस होने पर ब्रेक लेने के लिए अलर्ट करता है। इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे जूम कॉल्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई: दोनों इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल में कितना है अंतर, जानिए यहां

एनएफसी कार लॉकिंग

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इलेक्ट्रिक कार में एनएफसी सपोर्ट करने वाली चाबी दी गई है, जिसका इस्तेमाल व्हीकल को अनलॉक करने के लिए किया जा सकता है। यह रेगुलर चाबी के मुकाबले एक कार्ड-टाइप की है जो कि एक टैप करने पर व्हीकल को अनलॉक कर देती है।

बूस्ट मोड

यह मोड 10-सेकंड का फुल पावर बूस्ट देता है जिससे इसके इंजन की क्षमता का पता चलता है। यह हाईवे पर ओवरटेकिंग के दौरान सबसे ज्यादा काम आने वाला फीचर है।

बोनस: ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर

यदि यह 10 फीचर आपके लिए काफी नहीं है तो इन दोनों कारों के साथ एक बोनस भी मिलता है। एक्सईवी 9ई और बीई 6ई कार में ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है जो महिंद्रा की किसी कार में पहली बार मिलता है। इन दोनों चार्जिंग पैड को इसमें सेंटर कंसोल पर पोजिशन किया गया है जिससे इसमें फ्रंट रो पैसेंजर को फोन चार्ज करने की अच्छी सुविधा मिल पाती है।

प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा ने फिलहाल बीई 6ई और एक्सईवी 9ई कार के बेस वेरिएंट की प्राइस साझा की है। बीई 6ई कार की कीमत 18.90 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती प्राइस 21.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है।

महिंद्रा बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा, जबकि एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से होगा।

आपको इनमें से कौनसा फीचर सबसे ज्यादा पसंद आया? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भ देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत