चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स की इंडियन मार्केट में नहीं होगी एंट्री
- चाइनीज कंपनी की भारत में एसयूवी और ईवी लॉन्च करने की योजना थी जिसे अब ड्रॉप कर दिया गया है।
- जीवीएम ने ऑटो एक्सपो 2020 में हवल एसयूवी और ईवी को शोकेस किया था।
- दो साल गुजरने के बाद भी कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशन शुरू नहीं किया और अब हो भी नहीं सकता है।
- कंपनी ने जनरल मोटर का तालेगांव प्लांट अधिग्रहण करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया था।
- हालांकि इस डील को इंडियन अथॉरिटी से अप्रूवल नहीं मिला था।
- जून 2020 में साइन हुई टर्म शीट दो साल के लिए वैलिड थी जो अब एक्सपायर हो चुकी है।
चाइनीज कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स की भारत में कारें योजना पर रोक लग गई है। कंपनी ने भारत में एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारें उतारने की योजना बनाई थी, लेकिन अब इस प्लान को कंपनी ने ड्रॉप कर दिया है।
ग्रेट वॉल मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में एसयूवी और ईवी की रेंज शोकेस की थी। इसके बाद जून 2020 में जीवीएम ने जनरल मोटर का तालेगांव प्लांट अधिग्रहण करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया था। इस प्लांट में लोकल मैन्युफैक्चरिंग पहले से हो रही थी लेकिन ये मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट के लिए थी। जीवीएम को इंडियन अथॉरिटी से इस डील का अप्रूवल नहीं मिला और जून 2022 में यह टर्म शीट एक्सपायर हो गई। इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी का प्लान अब ड्रॉप हो गया है।
ग्रेट वॉल मोटर्स भारत में अपने कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मौजूद मॉडल्स को उतारने की योजना बना रही थी जिनमें हवल (सब ब्रांड) एफ5, एफ7 और एफ7एक्स शामिल थी। कंपनी ने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार भी शोकेस की थी जिसकी रेंज 351 किलोमीटर थी। जीवीएम ने कॉम्पैक्ट और फुल साइज एसयूवी कारें भी शोकेस की थी, लेकिन अब ये प्लान ड्रॉप हो गया है।