• English
  • Login / Register

ग्रेट वॉल मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट ईवी ओरा आर2 से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की देगी रेंज

प्रकाशित: जुलाई 02, 2020 07:33 pm । स्तुति

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट
  • जीडब्ल्यूएम की इलेक्ट्रिक डिविज़न ओरा ने अपनी नई ईवी से पर्दा उठाया है। 
  • इसे आर2 नाम दिया गया है। आर1 के मुकाबले इसका व्हीलबेस बड़ा है। 
  • इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 401 किलोमीटर है। इसका पावर आउटपुट भी आर1 से ज्यादा है।
  • आर2 का डिज़ाइन लेआउट कैट से प्रेरित है।
  • इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 23 इंच का इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दिया गया है। 
  • भारत में जीडब्ल्यूएम 2021 तक हवल ब्रांड की एसयूवी पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करने की भी है। 

ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) की कॉम्पैक्ट ईवी ओरा आर1 ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान काफी चर्चाओं में रही थी। यह दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। ओरा आर1 (Ora R1) के एंट्री लेवल वेरिएंट को लेकर 300 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है। अब कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक गाड़ी से पर्दा उठा दिया है। इस कार को फिलहाल 'आर2' (R2) नाम दिया गया है।

इस कार की पावरट्रेन का खुलासा होना अभी बाकी है। अनुमान है कि चाइना चीन में इस ईवी कार को जुलाई महीने में पेश किया जा सकता है। जीडब्लूएम का कहना है कि यह आर1 वाले ही प्योर ईवी प्लेटफार्म पर बनी है। हालांकि, इसका व्हीलबेस आर1 (R1) के मुकाबले 15 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा (2490 मिलीमीटर) है। चर्चाएं हैं कि ओरा आर2 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 63 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकती है। ऐसे में यह मोटर आर1 की तुलना में 15 पीएस की अतिरिक्त पावर देगी। कंपनी का दावा है कि आर2 ईवी 401 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। चीनी बाज़ार में आर1 ईवी दो रेंज ऑप्शन 300 किलोमीटर (28.5 किलोवाट आवर बैटरी पैक) और  350 किलोमीटर (33 किलोवाट आवर बैटरी पैक) में उपलब्ध है। अब देखना ये है कि कंपनी आर2 को किस बैटरी पैक के साथ पश करती है।

ओरा की नई कॉम्पैक्ट ईवी की डिज़ाइन 'कैट' से प्रेरित है। यह बॉक्सी लुक के साथ आएगी। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें शार्प लाइंस को स्मूद बनाने के लिए कर्व और राउंड एजेज दिए गए हैं। इसके बंपर पर मुंह की शेप की ग्रिल दी गई है और ऊपर की तरफ रेक्टेंगल शेप के हेडलैंप्स को पोज़िशन किया गया है। फ्रंट पर बाएं तरफ के फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वहीं, रियर साइड पर आर2 में ग्लास टेलगेट दिया गया है, यानी की रियर विंडस्क्रीन ही इसका टेलगेट है। इस कार के टेललैंप्स रियर स्क्रीन की आधी से ज्यादा चौड़ाई को कवर करे हुए हैं। सेंटर पर ओरा बैजिंग देकर टेललैंप्स को अलग किया गया है।  

इंटीरियर की बात करें तो इस नई ओरा ईवी में किसी मर्सिडीज़ कार की तरह ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर बड़ा इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।  कंपनी का कहना है कि इस डिजिटल डिस्प्ले का साइज़ 23 इंच है। इस ईवी की फीचर लिस्ट में छह एयरबैग, वायरलैस चार्जिंग पैड और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें लेन असिस्ट फीचर भी दिया जा सकता है। इस नई ईवी को बजट कार आर1 के ऊपर पोज़िशन किया जाएगा। वर्तमान में चाइना में आर1 की शुरुआती प्राइस भारतीय करेंसी के मुताबिक 6.5 लाख रुपए है।  

नई जीडब्ल्यूएम ओरा ईवी को ऑफिशियल तौर पर फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया है। कैट थीम पर बेस्ड इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को फिलहाल 'आर2' कोडनेम दिया गया है।  कार निर्माता ने आर2 को चाइना से बाहर लॉन्च करने के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। ऐसे में अनुमान है कि कंपनी इसे भारत में भी पेश कर सकती है। जीडब्ल्यूएम भारतीय बाजार में 2021 में हवल एसयूवी की रेंज के साथ दस्तक देने की अपनी योजना की पुष्टि पहले ही कर चुकी है। हवल एसयूवी के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक मॉडल्स को भी पेश करेगी।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 फोर्स गुरखा बीएस6, जल्द हो सकती है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience