• English
  • Login / Register

मारुति के ‘कूल यॉर कार’ सर्विस कैंप में पाएं एसी रिपेयर और सर्विस पर स्पेशल ऑफर

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021 06:34 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट 2021-2024

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी ने ‘कूल यॉर कार’ नाम से समर सर्विस कैंप शुरू किया है। यह सर्विस कैंप पूरे देश की डीलरशिप पर 20 अप्रैल से शुरू हो चुका है जो 20 मई 2021 तक आयोजित किया जाएगा। ग्राहक इस सर्विस कैंप का फायदा नजदीकी मारुति ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर ले सकते हैं। 

इस सर्विस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य गर्मियों के दिनों में आपकी कार के एसी सिस्टम को सही रखना है। सर्विस कैंप में कंपनी आपकी कार का हैल्थ चेकअप करेगी। इसके बाद गाड़ी में जो भी खामियां मिलेगी, कपनी आपको बता देगी। एसी रिपेयर, फिल्टर, गैस, ट्रिटमेंट किट और कंडिशनर पर स्पेशल ऑफर दिए जाएंगे।

Facelifted Maruti Swift Launched At Rs 5.73 lakh, Now More Efficient Than Before

यह सर्विस आपके शहर और राज्य में फिलहाल दी जा रही है या नहीं, यह आपकी लोकेशन के कोविड 19 गाइडलाइन पर डिपेंड है। सर्विस कैंप के दौरान आपकी गाड़ी की सर्विस होने से पहले और उसके बाद पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। 

हाल ही में मारुति ने अपनी कारों की प्राइस में भी इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम 1.6 प्रतिशत तक बढ़ाए हैं जिसके चलते कंपनी की कारें 22,500 रुपये तक महंगी हो गई है। इसके अलावा अप्रैल में मारुति अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की भी पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 53,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2021-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience