इस दिन उठेगा नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट से पर्दा, जानिये क्या होगा खास
प्रकाशित: नवंबर 11, 2016 04:53 pm । raunak । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 11 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट अवतार लाने वाली है। इसे 14 नवम्बर को लॉस एंजिलिस में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। भारत में इसे साल 2017 के मध्य में लॉन्च करने की संभावना है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और महिन्द्रा टीयूवी-300 से होगा।
भारतीय ऑटो सेक्टर की बात करें तो यहां फोर्ड ने साल 2013 में ईकोस्पार्ट को उतारा था। पिछले साल यानी 2015 में ईकोस्पोर्ट को अपडेट किया गया था। इंजन में बदलाव के अलावा कुछ फीचर भी जोड़े गए थे। हालांकि मारूति सुज़ुकी की विटारा ब्रेज़ा के आने के बाद ईकोस्पार्ट की बिक्री में कमी आई है। ग्राहकों को ईकोस्पार्ट की तरफ लुभाने के लिए इसी साल कंपनी ने कीमत में भी कटौती की थी।
फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट की बात करें तो इसके बाहर और अंदर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। एडवांस फीचर के तौर पर यहां फोर्ड का सिंक3 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
पावर स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अटकलें हैं कि इसके इंजन में भी बदलाव होगा।