English | हिंदी
फोर्ड लाएगी ईकोस्पोर्ट के स्पेशल एडिशन, जानिये कब होंगे लॉन्च
प्रकाशित: मई 08, 2018 03:20 pm । raunak । इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 13 व्यूज़
- Write a कमेंट
फोर्ड जल्द ही ईकोस्पोर्ट के दो नए स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है। एक को ईकोस्पोर्ट एस और दूसरे को सिग्नेचर एडिशन नाम से उतारा जाएगा। इन दोनों को मई 2018 में लॉन्च किया जाएगा। ईकोस्पोर्ट एस को टाइटेनियम प्लस और सिग्नेचर एडिशन को टाइटेनियम वेरिएंट पर तैयार किया गया है। ईकोस्पोर्ट एस की कीमत 11 लाख रूपए और सिग्नेचर एडिशन की कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
फोर्ड ईकोस्पोर्ट सिग्नेचर एडिशन के हाइलाइटर
- ईकोस्पोर्ट एस की तरह सिग्नेचर एडिशन में भी 1.0 लीटर का ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
- दोनों में सनरूफ मिलेगा।
- ईकोस्पोर्ट एस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम और बाय-जेनन हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं। सिग्नेचर एडिशन में नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।
- ईकोस्पोर्ट एस में प्रीमियम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी कलर एमआईडी स्क्रीन और डायल पर क्रोम फिनिशिंग मिलेगी। सिग्नेचर एडिशन में टाइटेनियम वाले फीचर मिलेंगे।
- ईकोस्पोर्ट एस में स्मोक्ड हैडलैंप्स, गनमैटल फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील, ग्रिल और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ मिलेगी। सिग्नेचर एडिशन काफी हद तक रेग्यूलर वेरिएंट से मिलता-जुलता होगा। सिग्नेचर एडिशन के केबिन में ब्लू और ईकोस्पोर्ट एस में ऑरेंज कलर के हाइलाइटर देखे जा सकेंगे।
- ईकोस्पोर्ट एस की तरह सिग्नेचर एडिशन में भी पार्टियल लैदर और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिलेगी।
- सिग्नेचर एडिशन में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी दिए जा सकते हैं। ईकोस्पोर्ट एस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग के अलावा साइड और सर्टेन एयरबैग, ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे। ईकोस्पोर्ट एस में कुछ फीचर टाइटेनियम प्लस वाले भी मिलेंगे, इस लिस्ट में क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वाइपर शामिल हैं।
यह भी पढें : मई में लॉन्च होगी फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस
- Renew Ford Ecosport 2015-2021 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?
0 out ऑफ 0 found this helpful