जल्द अपडेट होने वाली है फोर्ड ईकोस्पोर्ट, कुछ फीचर्स जुड़ेंगे तो कुछ हटेंगे
संशोधित: जनवरी 17, 2017 02:59 pm | rachit shad | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 17 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड की ईकोस्पोर्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं है, यही वो कार है जो कंपनी के खाते में बिक्री के अच्छे आंकड़े दिलाती आई है। हालांकि अब मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा के आने के बाद से इसकी मांग लगातार घटती जा रही है। फोर्ड की योजना इस साल के अंत तक ईकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने की थी, लेकिन अब कंपनी ने रणनीति में बदलाव कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि नई ईकोस्पोर्ट की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी मौजूदा मॉडल में कुछ नए फीचर जोड़ने और हटाने वाली है।
फोर्ड के कई डीलरों से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा ईकोस्पोर्ट में 8 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 17 इंच के नए अलॉय व्हील और ब्लैक फिनिशिंग वाली रूफ जैसे नए फीचर जोड़ेगी। नए इंफोटेंमेंट सिस्टम में डीवीडी प्लेयर, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसकी स्क्रीन में रिवर्स पार्किंग कैमरे का आउटपुट भी मिलेगा। नए इंफोटेंमेंट सिस्टम को फोर्ड की मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) स्क्रीन की जगह दिया जाएगा, इसे डैशबोर्ड पर ऊपर वाले हिस्से में पोजिशन किया जाएगा। डीलर्स ने पुष्टि की है कि यह सुविधा केवल ईकोस्पोर्ट के टाइटेनियम वेरिएंट (डीज़ल और पेट्रोल) में ही मिलेगी, इसकी कीमत पहले की तुलना में करीब 15 हजार से 20,000 रूपए महंगी हो सकती है।
ईकोस्पोर्ट के बेस और मिड वेरिएंट में भी बदलाव होंगे हालांकि इन वेरिएंट की कीमत तो बढ़ेगी लेकिन इन में से कुछ फीचर हटा लिए जाएंगे।
यहां देखिए किस वेरिएंट के कौन से फीचर हट जाएंगे ...
- ड्राइवर हाइट एडजस्टमेंट (ट्रेंड)
- ड्राइवर आर्मरेस्ट (टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस)
- लम्बर सपोर्ट (टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस)
- डे-टाइम रनिंग लाइट (टाइटेनियम प्लस)
- रिक्लाइनिंग और स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट (ट्रेंड और ट्रेंड प्लस)
- रियर विंडस्क्रीन वॉशर और डिफॉगर (ट्रेंड)
- कूल्ड ग्लोवबॉक्स (टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस)
- रियर पार्सल ट्रे (ट्रेंड)
संभावना है कि फोर्ड जल्द ही अपडेट ईकोस्पोर्ट और इसकी नई कीमत से पर्दा उठाएगी।