Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोर्ड भारत में नहीं मैन्युफैक्चर करेगी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

प्रकाशित: मई 13, 2022 11:01 am । स्तुति

  • फोर्ड ने भारत में अपना प्रोडक्शन सितंबर 2021 में बंद कर दिया था।

  • कंपनी को सरकार की पीएलए स्कीम के तहत फरवरी 2022 में शॉर्टलिस्ट किया गया था।

  • फोर्ड के ग्लोबल ईवी लाइनअप में मस्तांग मैक-ई और एफ-150 लाइटनिंग पिकअप जैसे मॉडल्स शामिल हैं।

  • कंपनी की योजना ग्लोबल मॉडल्स को भारत लाने की है जिनमें मस्तांग स्पोर्ट्स कूपे और मैक-ई इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं।

फरवरी 2022 में फोर्ड के भारतीय प्लांट में ऑपरेशन को फिर से शुरू करने की खबर सामने आई थी। उस दौरान यह भी कहा जा रहा था कि कंपनी भारत से ही वाहनों को एक्सपोर्ट भी करेगी। हालांकि, यह नहीं बताया गया था कि यहां कौनसे मॉडल का उत्पादन किया जाएगा। लेकिन, अब ऐसा नहीं है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट के अनुसार, “रिव्यू करने के बाद हमने यह निर्णय लिया है कि हम किसी भी भारतीय प्लांट से ईवी की मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट के लिए नहीं करेंगे। हम प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव के तहत हमारे प्रस्ताव को मंजूरी देने और सपोर्टिव होने के लिए सरकार के आभारी हैं।

सरकार की पीएलआई केटेगरी के चैंपियन ओईएम इंसेंटिव के तहत चुने जाने के बाद फोर्ड की योजना भारत में स्थित एक प्लांट में ईवी व्हीकल्स को एक्सपोर्ट के लिए मैन्युफैक्चरिंग करने की थी। लेकिन, अब इस प्लान में कुछ बदलाव लाए गए हैं जिसके बाद कंपनी का कहना है कि वह "अपनी मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के लिए अन्य विकल्प तलाश रही है"।

कंपनी के ग्लोबल ईवी लाइनअप (पैसेंजर और कमर्शियल मॉडल्स समेत) में मस्तांग मैक-ई और एफ-150 लाइटनिंग पिकअप ट्रक शामिल हैं। कंपनी दूसरी ईवी कारों पर भी काम कर रही है क्योंकि कंपनी का मानना है कि 2030 तक ग्लोबल व्हीकल वॉल्यूम (पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स को मिलाकर) में फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की 40 परसेंट हिस्सेदारी हो जाएगी।

फोर्ड ने भारत में अपना लोकल प्रोडक्शन सितंबर 2021 में बंद कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने यह जरूर घोषणा की थी वह भारतीय बाजार में सीबीयू रुट के जरिये ग्लोबल व्हीकल्स को उतारेगी जिनमें मस्तांग स्पोर्ट्स कूपे, मस्तांग मैक-ई और रेंजर पिकअप (अनुमानित) शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन ईवी मैक्स प्राइस के मोर्चे पर अपने कंपेरिजन की कारों को कहां तक देगी टक्कर, जानिए यहां

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
लेटेस्ट लॉन्च on : Feb 17, 2025
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
Rs.17.49 - 21.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत