• English
  • Login / Register

फोर्ड इंडिया ने नए प्रोडक्ट के लिए भेजा इनविटेशन, लेकिन कार पर रहस्य बरकरार

संशोधित: जनवरी 22, 2016 08:53 pm | manish

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड इंडिया अपने एक प्रोडक्ट के लिए मीडिया, चुनिंदा ग्राहकों और डीलरों को खास इनविटेशन भेजा है। फोर्ड के इस इनविटेशन की तारीख कंपनी की नई और पहली बार देश की सड़कों पर कदम रखने वाली स्पोटर्स कार मस्टैंग से मेल खाती है। फोर्ड मस्टैंग इसी महीने की 28 तारीख को लॉन्च होनी है। लेकिन पूरी स्थिति अभी तक साफ नहीं है। मस्टैंग को ऑटो एक्सपो में भी शो-केस किया जाना है।

मस्टैंग दुनियाभर में एक जाना-पहचाना नाम है। भारतीय बाजार में आने वाली फोर्ड मस्टैंग छठी जनरेशन की कार है। इसे पहली बार करीब 50 साल पहले 1964 में उतारा गया था। इसकी शुरूआती कीमत 50 लाख रूपए रहने की संभावना है।भारत में उतारी जाने वाली मस्टैंग कंपनी की पहली 2-डोर रियर व्हील ड्राइव वाली स्पोटर्स कार है। यह कार राइट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ आएगी। इससे पहले मस्टैंग लेफ्ट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ ही उपलब्ध थी लेकिन अब भारत और यूके सहित कई देशों में यह स्पोर्ट्स कार राइट-हैंड ड्राइव फंक्शन के साथ आएगी।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो भारत में इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है। इसका सबसे पावरफुल इंजन 5.0 लीटर वी8 इंजन होगा, जो 418पीएस की ताकत 6500आरपीएम पर जनरेट करेगा, वहीं 524एनएम टाॅर्क भी देगा। कंपनी 2.3 लीटर टर्बोचार्जड, 4 सिलेण्डर, ईकोबूस्ट वेरिएंट भी उतार सकता है जो 305बीएचपी की पावर देगा। तीसरा इंजन 3.7 लीटर वी6 इंजन होगा, जो 300बीएचपी की पावर देगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल स्टैण्डर्ड के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो मस्टैंग में सिंक-3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक वाइपर्स, स्टार्ट-स्टॉप बटन और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल देखने को मिल सकता है। टॉप वेरिएंट में 12 स्पीकर्स व 8-इंच सब-वूफर वाला 390वॉट का शैकर प्रो ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

फोर्ड मस्टैंग 28 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience