• English
  • Login / Register

कोरोना से लड़ने के लिए फोर्ड इंडिया ने बनाया ये प्लान

प्रकाशित: अप्रैल 08, 2020 02:04 pm । भानु

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

  • फोर्ड (Ford) ने अपने मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में पीपीई किट तैयार करने के लिए एक टीम का किया गठन
  • डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, सैनिटरी वर्कर और दूसरे स्टाफ के बीच बांटे जाएंगे ये किट
  • 30 जून 2020 तक कंपनी प्राइस प्रोटेक्शन के साथ अपने कस्टमर्स को फ्री वारंटी और सर्विस एक्सटेंशन की भी दे रही है सुविधा
  • इसके अलावा कंपनी अपने कस्टमर्स के​ लिए 24X7 रोड साइड असिस्टेंस भी करा रही है उपलब्ध

देश में फैली कोरोना महामारी से निपटने में योगदान देने के लिए मारुति, टाटा (Tata), हुंडई, एमजी (MG) और महिंद्रा (Mahindra) की तरह फोर्ड (Ford) ने भी अपनी योजनाओं का ऐलान कर दिया है। इस अमेरिकन कंपनी ने घोषणा की है कि वो अपने प्लांट में डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, सैनिट्री वर्कर्स और इमरजैंसी स्टाफ के लिए पीपीई किट तैयार करेगी।

इसके साथ ही फोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान देने का वादा किया है और अपने ग्लोबल कोविड-19 डोनेशन मैच प्रोग्राम के लिए 1 मिलिययन डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए दिल्ली में शुरू हुई देश की पहली ड्राइव-थ्रू लैब, जानिए इसके बारे में सबकुछ

यदि किसी ग्राहक ने 30 अप्रैल से पहले नई कार बुक करा ली है या करने का प्लान बना रहे हैं तो उनकी मदद के लिए कंपनी ने प्राइस प्रोटेक्शन की सुविधा देने का ऐलान भी किया है। इसके अलावा, कंपनी अपने ग्राहकों को मार्च 15 से 30 मई के बीच एक्सपायर होने वाली फ्री वारंटी पर एक्सटेंशन या फ्री सर्विस एक्सटेंशन की भी पेशकश कर रही है। फोर्ड ने ये भी कहा है कि वो अपने सभी ग्राहकों को 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस की भी सुविधा देगी, भले ही फिर उन्होंने इस सर्विस को चुना ही ना हो।

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के चलते इस साल लॉन्च नहीं होगी भारत में सिट्रोएन की कारें 

बता दें कि फोर्ड अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो अपने ग्राहकों को फ्री वारंटी और सर्विस एक्सटेंशन दे रही है। मारुति (Maruti) और हुंडई (Hyundai) समेत कुछ अन्य कंपनियां भी इसी तर​ह की पेशकश कर रही है।

 यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग : महिंद्रा करेगी सैनिटाइज़र्स का उत्पादन व जरूरतमंदो को देगी भोजन

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience