कैमरे में कैद हुआ फोर्ड एंडेवर का फेसलिफ्ट वर्जन
प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2015 05:42 pm । अभिजीत । फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 15 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड एंडेवर के फेसलिफ्ट वर्जन को एक बार फिर से स्पाइड कैमरों में कैद किया गया है। इस बार यह तमिलनाडू की नम्बर प्लेट के साथ देखी गई है। कम्पनी ने कार की लाॅन्चिंग के बारे में अभी तक तारीख निर्धारित नहीं की है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यह बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
स्पाइड की गई तस्वीरों पर नजर डालें तो एंडेवर फेसलिफ्ट को काफी आकर्षक लुक दिया गया है। कार के साइड में 3.2-लीटर का बैज़ दिया गया है जिसे देखकर लगता है कि एंडेवर के इस माॅडल में 3.2-लीटर, इनलाइन-5 सिलेण्डर इंजन दिया जाएगा, साथ ही रियर पार्ट में AWD बैज़ भी दिया गया है। कार के हैडलेम्प्स पर क्रोम का इस्तेमाल किया हुआ दिखाई देता है, परन्तु यहां पर डीएलआरएस (DRLs) नहीं दी गई है। व्हील्स की बात करें तो ये ज्यादा बड़े दिखाई नहीं देते हैं। हमें लगता है कि यह एंडेवर का बेस वेरिएंट है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एंडेवर फेसलिफ्ट को दो इंजन आॅप्शन में उतारा जा सकता है। इसमें 3.2लीटर आई-5 इंजन दिया जा सकता है, जो 200 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा 2.2-लीटर 4-सिलेन्डर इंजन भी आ सकता है, जो 160 पीएस की पावर देगा। इसमें मेनुअल के साथ आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स का आॅप्शन भी दिया जा सकता है। साथ ही यह संभावना भी जताई जा रही एंडेवर फेसलिफ्ट के टाॅप वेरिएंट में 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स भी दिया जा सकता है।
अधिक पढ़ें : फोर्ड एंडेवर