• English
  • Login / Register

फोर्ड ईकोस्पोर्ट है भारत की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार

संशोधित: मई 10, 2016 04:54 pm | sumit | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

लंबे वक्त तक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज करने वाली फोर्ड ईकोस्पोर्ट के नाम एक और खिताब जुड़ गया है। यह भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार बन गई है।

पिछले साल निर्यात के मामले में फोर्ड ईकोस्पोर्ट चौथे नंबर पर थी। साल 2015 में फोर्ड इंडिया ने विदेशी बाजारों में 55,178 ईकोस्पोर्ट निर्यात कीं। इस साल यानी 2016 में यह आंकड़ा 83,325 कारों का रहा। निर्यात के मामले पिछले साल निसान की माइक्रा हैचबैक टॉप पर थी। बीते साल निसान ने 75,456 माइक्रा एक्सपोर्ट कीं, वहीं इस साल यह आंकड़ा 76,120 यूनिट का है। यानी आंकड़ों में कमी तो आई है लेकिन फिर भी इसका प्रदर्शन ठीक-ठाक है।

हुंडई की स्थिति भी एक्सपोर्ट के मामले में अच्छी रही है। हालांकि कमजोर मांग के कारण चीन में हुंडई कारों की मांग घटी है। फिर भी कंपनी की चार कारें भारत से एक्सपोर्ट होने वाली कारों की टॉप-10 सूची में कायम हैं। इन कारों में क्रेटा, एक्सेंट, आई-10 और ग्रैंड आई-10 शामिल हैं। मारूति बलेनो भी इस मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार है।

एक्सपोर्ट के मामले में भले ही फोर्ड ईकोस्पोर्ट अच्छा प्रदर्शन कर रही हो लेकिन घरेलू बाजार में तो इसे मारूति की विटारा ब्रेज़ा से कड़ी टक्कर मिल रही है।

यह भी पढ़ें : पहली बार सामने आया नई ईकोस्पोर्ट का चेहरा

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience