Login or Register for best CarDekho experience
Login

कैमरे में कैद हुई फोर्ड फीगो/एस्पायर फेसलिफ्ट

प्रकाशित: अगस्त 04, 2017 01:35 pm । raunakफोर्ड फिगो 2015-2019

फोर्ड ने फीगो/एस्पायर के फेसलिफ्ट अवतार की टेस्टिंग शुरू कर दी है, हाल ही में इन्हें ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। संभावना है कि भारत में इन्हें अगले साल उतारा जाएगा, इनकी कीमत मौजूदा मॉडल की कीमत के आसपास हो सकती है। यहां हम बात करेंगे फीगो/एस्पायर फेसलिफ्ट से लग रही उम्मीदों और स्पेसिफिकेशन की...

मौजूदा फोर्ड फीगो और एस्पायर में सिंक 1 सिस्टम दिया गया है, यह सिस्टम समय के हिसाब से काफी पुराना हो गया है। संभावना है कि फेसलिफ्ट मॉडल में टच वाला सिंक 3 सिस्टम दिया जा सकता है।

कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर ध्यान दें तो डिजायन को छुपाने के लिए कंपनी ने इन्हें अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि ग्रिल को आसानी से देखा जा सकता है। संभावना है कि बंपर, व्हील और टेललैंप्स में बंदलाव हो सकते हैं।

इंजन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इन में मौजूदा मॉडल वाले इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं। मौजूदा मॉडल में दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, इन में पहला है 1.2 लीटर का इंजन, जो 88 पीएस की पावर और 111 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा है 1.5 लीटर का इंजन जो 112 पीएस की पावर और 136 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 215 एनएम है। संभावना है कि रेग्यूलर मॉडल के अलावा कंपनी इनका स्पोर्टी वर्जन एस भी यहां उतार सकती है।

यह भी पढें : क्या उम्मीदें हैं फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से, जानिये यहां...

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 15 व्यूज़
  • 1 कमेंट्स

फोर्ड फिगो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत