फोर्ड फिगो से लेकर एंडेवर तक कंपनी सभी कारों पर दे रही है 1.5 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वारंटी
प्रकाशित: नवंबर 03, 2020 11:00 am । सोनू
- 2.6K Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने अपनी सभी कारों पर एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम की पेशकश की है। एक्सटेंडेड वारंटी के तहत रेगुलर इस्तेमाल के दौरान हुए इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल फेलियर को कवर किया जाएगा। ग्राहक अपनी इच्छा और जरूरत के अनुसार एक, दो और तीन साल के लिए वारंटी को एक्सटेंड करवा सकते हैं। वारंटी को अधिकतम 6 साल/1.5 लाख किलोमीटर तक ही बढ़वाया जा सकता है। फोर्ड की सभी कारों के साथ 2 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी स्टैंडर्ड मिलती है।
यहां देखिए बीएस4 फोर्ड कारों पर एक्सटेंडेड वारंटी के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़ते हैं:-
बीएस4 मॉडल |
एक्सटेंडेड वारंटी प्राइस |
5,999 रुपये से 28,289 रुपये |
|
फोर्ड फ्रीस्टाइल |
6,500 रुपये से 30,089 रुपये |
फोर्ड एस्पायर |
6,499 रुपये से 28,989 रुपये |
8,000 रुपये से 40,189 रुपये |
|
फोर्ड एंडेवर |
19,500 रुपये से 62,496 रुपये |
फोर्ड मस्टंग |
72,899 रुपये से 2,40,501 रुपये |
ये है बीएस6 फोर्ड कारों के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज की प्राइसः-
बीएस6 मॉडल |
एक्सटेंडेड वारंटी प्राइस |
फोर्ड फिगो |
7,499 रुपये से 30,589 रुपये |
फोर्ड फ्रीस्टाइल |
7,499 रुपये से 30,589 रुपये |
7,499 रुपये से 30,589 रुपये |
|
फोर्ड इकोस्पोर्ट |
9,024 रुपये से 43,089 रुपये |
फोर्ड एंडेवर |
26,299 रुपये से 1,25,499 रुपये |
- एक्सटेंडेड वारंटी के साथ कंपनी फोर्ड की रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस (आरएसए) भी दे रही है। यह सर्विस कार बेचने पर दूसरे ओनर को ट्रांसफर की जा सकती है।
- इसमें रेगुलर वियर और टियर पार्ट व एक्सटीडेंटल डेमेज को कवर नहीं किया जाएगा।
- फोर्ड ने एनीटाइम वारंटी की भी पेशकश की है, जिसे ग्राहक स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वारंटी खत्म होने पर ले सकते हैं। यह वारंटी 1 साल/20,000 किलोमीटर तक मान्य होगी।
- इस सर्विस का फायदा वे ग्राहक ले सकते हैं जिनकी फोर्ड कार 72 महीने या 6 साल से ज्यादा पुरानी नहीं है और ओडोमीटर में 1.20 लाख किलोमीटर से ज्यादा रीडिंग नहीं है। यहां देखिए एनीटाइम वारंटी पैकेज की प्राइस के बारे मेंः-
मॉडल |
एनीटाइम वारंटी प्राइस |
फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल & एस्पायर |
9,200 रुपये से 16,000 रुपये |
फोर्ड इकोस्पोर्ट |
13,900 रुपये से 23,300 रुपये |
26,345 रुपये से 50,000 रुपये |
यह भी पढ़ें : फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की कीमत में हुआ इजाफा, जानें पहले से कितनी हुई महंगी