ऑटो एक्सपो में दिखी फिएट अवेंच्युरा अर्बन क्रॉस

प्रकाशित: फरवरी 05, 2016 11:56 am । saad

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

फिएट ने ऑटो एक्सपो-2016 में अवेंच्युरा अर्बन क्रॉस को दिखाया। घरेलू बाजार में इसे 2016 के तीसरी तिमाही में उतारा जाएगा। ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा।

एक्सटीरियर की बात करें तो यह देखने में हैचबैक और क्रॉसओवर कार का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नज़र आती है। कार की फ्रंट प्रोफाइल पर ध्यान यहां डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ ही एलईडी लाइटें दी गई हैं, जो इसे आकर्षक बनाती हैं। वहीं साइड में दी गई सिल्वर लाइनिंग इसे एलिगेंस लुक देती हैं। साइड प्रोफाइल में फिएट ने अलॉय व्हील और रूफ रेल्स दी हैं, जो कार के डिजायन को और निखार देते हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में बदलाव किए गए हैं, जो पैसेंजर और ड्राइवर को शानदार अनुभव देंगे। कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसे सिर्फ बाहर और अंदर से नया ट्रीटमेंट दिया गया है। कुल मिलाकर कार प्रभावित करने वाली है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन होंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का फायर इंजन होगा, जो 88.8बीएचपी की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का मल्टीजेट 16-वी मल्टीजेट इंजन होगा। इसकी ताकत 91.72बीएचपी की है, यह इंजन 209एनएम का टॉर्क देगा।

फिएट अवेंच्युरा का मुकाबला वैसे फोर्ड की ईकोस्पोर्ट से माना जा रहा है, लेकिन बाजार में ईकोस्पोर्ट का प्रदर्शन काफी मजबूत है। लिहाजा फिएट की नई एवेंच्युरा के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में पेश हुई फिएट लीनिया-125 एस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience