• English
    • Login / Register

    फिएट का ग्राहकों के लिए ‘ड्बल धमाका आॅफर’, उठा सकते हैं एक लाख रूपए तक की स्पेशल छूट

    प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2015 07:46 pm । manish

    21 Views
    • Write a कमेंट

    फिएट क्रिसलर आॅटोमोबाइल (एफसीए) इण्डिया ने त्योहारी सीज़न के चलते ग्राहकों के लिए एक स्पेशल आॅफर ‘ड्बल धमाका’ की पेशकश की है जिसके तहत आप फिएट के माॅडल्स पर एक लाख रूपए से अधिक की बम्पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह स्पेशल आॅफर फिएट पुन्टो ईवो, अवेन्टुरा, लीनिया एफएल और फिएट लीनिया क्लासिक पर दी गई है लेकिन जल्दी करें क्योंकि यह छूट केवल सीमित समय के लिए है।

    ड्बल धमाका में दिए गए इस स्पेषल डिस्काउंट का लाभ आप नीचे दिए गए माॅडल्स पर ही निम्न रूप से उठा सकते हैं।

    • फिएट पुन्टो ईवो : 70,000 रूपए तक की छूट + ड्बल धमाका
    • फिएट अवेन्टुरा : 80,000 रूपए तक की छूट + ड्बल धमाका
    • फिएट लीनिया एफएल : 1,10,000 रूपए तक की छूट + ड्बल धमाका
    • फिएट लीनिया क्लासिक : 40,000 रूपए तक की छूट + ड्बल धमाका

    यह तो बात रही फिएट के ड्बल धमाका आॅफर की। दूसरी ओर, फिएट अपनी नई हाॅट हैचबैक कार अबर्थ पुन्टो ईवो को देश में 19 अक्टूबर को लाॅन्च करने जा रही है जो लाॅन्च से पहले ही काफी चर्चा में है। अबर्थ पुन्टो ईवो में 1.4-लीटर टी-जेट टर्बो इंजन लगा होगा जो 145 बीएचपी पावर के साथ 212 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा।  यह मोटर 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 8.8 सैकेण्ड का समय लेगी, वहीं कंपनी ने दावा किया है कि उनकी यह हैचबैक 16.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। अपने सेग्मेंट में पुन्टो ईवो का सीधा पोलो जीटी-टीएसआई और फोर्ड फीगो टीआई-वीसीटी से होगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience