जेनेवा मोटर शो-2016 में नज़र आई फेरारी जीटीसी4 लूसो
प्रकाशित: मार्च 02, 2016 04:07 pm । sumit
- 20 Views
- Write a कमेंट
फेरारी ने अपनी नई सुपरकार जीटीसी4 लूसो को चल रहे जेनेवा मोटर शो-2016 में दिखाया है। यह एक 4 सीटर स्पोर्ट्स कार है। जीटीसी4 लूसो फेरारी की एफएफ का अपग्रेड वर्जन है जिसको सबसे पहले स्विट्ज़रलैंड शो में दिखाया गया था।
नई फेरारी जीटीसी लुसो को यह नाम 330 जीटीसी, 330 जीटी और एंजो फरारी की फेवरिट 250 जीटी बर्लिनेता लुसो के नाम से मिला है। फेरारी की यह कार 4922एमएम लंबी, 1980एमएम चैड़ी और 1383एमएम ऊंची है। फेरारी जीटीसी4 लुसो का वजन 1,790 किलोग्राम है।
बात करें एक्सटीरियर की तो जीटीसी4 लूसो का रियर पार्ट काफी प्रभावित करता है। पीछे की ओर ट्विन पोड हैडलेम्प्स दिए गए हैं। इस कार में 4आरएम ईवो फोर व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ स्टीयरिंग सिस्टम दिया गया है जो ड्राइवर को रियर व्हील को कंट्रोल करने में सक्षम बनता है। इस सुविधा की वजह से यह कार बर्फीले, गीले और लो-ग्रिप सड़कों पर भी नी पकड़ बनाए रख सकती है। इंटीरियर लगभग पहले जैसा ही है जो काफी आकर्षक है। लेकिन इस बार इसमें 10.25 इंच एचडी वाला ब्रैंड-न्यू नैविगेशन-टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम यूनिट भी दिया गया है।
फेरारी जीटीसी4 लुसो में 6.2 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है। इस इंजन को फेरारी एफएफ में भी इस्तेमाल किया गया था। यह मशीन 680बीएचपी की शानदार ताकत के साथ 697एनएम का टाॅर्क पैदा करती है। 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 3.4 सैकेंड लगते हैं, जबकि इसकी टाॅप स्पीड 335 किमी प्रति घंटा है। इस सुपरकार में 7-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमैटिक गियर बाॅक्स लगा है।
आपको बात दें कि जेनेवा में चल रहे आॅटोमोबाइल के इस महाकुंभ को कल दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। मोटर शो में कार निर्माता कंपनियों ने दर्शकों के लिए काफी सारी तैयारियां कर रखी है। 3 मार्च से शुरू हुआ यह 86वां इंटरनेशनल मोटर शो 13 मार्च तक चलेगा।
यह भी पढ़ें :