भारत में लॉन्च हुई फेरारी-488जीटीबी, कीमत 3.88 करोड़ रूपए
प्रकाशित: फरवरी 17, 2016 01:45 pm । akshit । फेरारी 488 जीटीबी
- 23 Views
- Write a कमेंट
फेरारी ने भारत में अपनी एक और सुपरकार 488-जीटीब को लॉन्च कर दिया है। यह काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी। फेरारी फैंस को इसके भारत आने का बेसब्री से इंतजार था। फेरारी-488जीटीबी की कीमत 3.88 करोड़ रूपए होगी।
फेरारी ने अपनी चर्चित और मशहूर कार 458-इटालिया के रिप्लेसमेंट के तौर पर 488-जीटीबी को उतारा है। कैलिफोर्निया-टी के बाद यह फेरारी की दूसरी टर्बोचार्ज्ड सुपरकार है। कैलिफोर्निया-टी को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा गया था।
बात करें फेरारी 488-जीटीबी के पावर स्पेसिफिकेशन की तो इस सुपरकार में 3.9लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी-8 इंजन लगा है। जो 661बीएचपी की ताकत देता है। 488-जीटीबी में वेरिएबल टॉर्क मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 760एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 488-जीटीबी, फेरारी-458 से 99बीएचपी ज्यादा ताकतवर है। गियर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।
कार का कुल वजन सिर्फ 1370 किलोग्राम है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सिर्फ 3 सेकंड में पहुंच जाती है। वहीं 0 से 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.3 सेकंड का समय लगता है।
फेरारी-488जीटीबी में कई स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। इनमें फॉर्मूला वन कारों से प्रेरित फ्रंट डबल स्पॉइलर शामिल है जो एयरो पिलर से जुड़ा है। यह तेज रफ्तार के दौरान हवा को ज्यादा तेजी और प्रभावी तरीके से काटता है। 488 को 458 के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा डाउनफोर्स मिलता है। इससे कार तेज रफ्तार में मुड़ने के दौरान ज्यादा संतुलित रहती है। इसके साथ ही पीछे की तरफ एक्टिव एयरोडायनामिक्स वाला रियर स्पॉइलर दिया गया है। कार की बॉडी के नीचे वॉरटेक्स जेनरेटर दिए गए हैं। जो पिछली तरफ से कार पर पड़ने वाले दबाव को कम करने में मदद करते हैं।