Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट का जीटी लाइन वर्जन टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, एडीएएस फीचर से हो सकता है लैस

प्रकाशित: मार्च 20, 2023 08:57 pm । rachit shadकिया सेल्टोस

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को 2023 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा, इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

  • किया सेल्टोस को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी को अब जल्द फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है।
  • यह एसयूवी कार इंटेलिजेंसी ब्लू कलर शेड में कैमरे में कैद हुई है। इसमें रेड ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं।
  • इसके केबिन में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले और पतले सेंट्रल एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • फेसलिफ्ट सेल्टोस में पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड फ्रंट सीटें जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं।
  • इसमें मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस (115 पीएस) मिलेंगे। इसमें नई वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।

किया सेल्टोस को जल्द मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है। इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह अपडेटेड कॉम्पेक्ट एसयूवी एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। इस बार यह गाड़ी आधे कवर से ढकी हुई नज़र आई है, जिसके चलते हम इसमें हुए कई सारे नए बदलावों के बारे में पता लगा सके हैं।

नई जानकारियां

फोटोज़ में नज़र आई सेल्टोस आधे कवर से ढकी हुई थी जिसके चलते हम इसके आगे व पीछे की तरफ हुए बदलावों के बारे में नहीं पता लगा सके। हालांकि, तस्वीरों में इसका नया इंटेलिजेंसी ब्लू पेंट साफ तौर पर नज़र आ रहा है। इसमें रेड ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं जो संकेत देते हैं कि यह इसका टॉप जीटी लाइन वेरिएंट हो सकता है। सामने आई फोटो में इस कार में नई ग्रिल और बंपर के अलावा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (एडीएएस) भी नज़र आया है जिसे इसमें बंपर पर दिया गया है।

फेसलिफ्ट सेल्टोस में नए अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप मिलेगा। चूंकि यह इसका जीटी लाइन वेरिएंट है, अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही एक्सटीरियर और इंटीरियर पर रेड एक्सेंट्स दिए जा सकते हैं।

नए फीचर्स व केबिन अपडेट

इस गाड़ी के केबिन की झलक देखने को नहीं मिली है। अनुमान है कि इसका केबिन फेसलिफ्ट सेल्टोस अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता जुलता हो सकता है। इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड दिया जा सकता है जिस पर पतले सेंट्रल एसी वेंट्स और ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले मिल सकता है। इस अपकमिंग कार में पैनोरमिक सनरूफ और हीटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती है।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एडीएएस (अनुमानित) फीचर मिलेंगे। नई जनरेशन हुंडई वरना की तरह ही इसमें एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

पावरट्रेन अपडेट

नई किया सेल्टोस में मौजूदा मॉडल वाले ही 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस (115 पीएस) दिए जाएंगे। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें मैनुअल गियरबॉक्स की बजाए नया 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। इसमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हुंडई अल्कज़ार और वरना वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) से रिप्लेस किया जाएगा। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन दिया जा सकता है।

लॉन्च व प्राइस

भारत में फेसलिफ्ट सेल्टोस को 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और हुंडई क्रेटा से होगा।

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 531 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत