Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स को ‘4एक्सप्लोर’ नाम से किया जाएगा पेश

प्रकाशित: जून 13, 2022 08:34 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • इस एसयूवी कार के फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट को 'स्कॉर्पियो एन 4एक्सप्लोर' नाम दिया जाएगा।
  • इसमें शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ लो और हाई-रेंज गियरबॉक्स और चार ड्राइव मोड दिए जाएंगे।
  • स्कॉर्पियो-एन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल दिया जाएगा।
  • इसकी फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, 360-डिग्री व्यू कैमरा शामिल होंगे।
  • भारत में स्कॉर्पियो-एन की प्राइस 12 लाख रुपए से शुरू होगी।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन से जुड़ी एक एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार इसके फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स को '4एक्सप्लोर' नाम दिया जाएगा। नई जनरेशन की स्कॉर्पियो की एक्सटीरियर स्टाइल से पहले ही पर्दा उठ चुका है। भारत में इस कार को 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी शिफ्ट-ऑन-फ्लाई, लो और हाई रेंज गियरबॉक्स के साथ चार प्री-सेट ट्रेक्शन मोड (शायद रॉक, सैंड, मड और स्नो) के साथ आएगी।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130 पीएस/160 पीएस) दिए जाएंगे जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। इस एसयूवी कार में रियर-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलेगी, इसके अलावा इसमें दोनों इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। ऑफ़-रोडिंग के लिए इसमें रियर मेकेनिकल लॉकिंग डिफ्रेशनशियल, ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल और हिल डिसेंट कंट्रोल भी मिलेंगे।

महिंद्रा की इस नई एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिल्ट-इन एलेक्सा सपोर्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 12-स्पीकर के साथ सोनी साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कई सारे एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगी। इस गाड़ी के डाइमेंशन लीक हो गए हैं जिससे संकेत मिले हैं कि यह पुराने मॉडल से बड़ी होगी।

कंपनी ने फिलहाल इस कार की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। भारत में स्कॉर्पियो-एन की कीमत 12 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, सफारी, हुंडई क्रेटा/अल्कजार और टोयोटा फॉर्च्यूनर के कुछ अफोर्डेबल वेरिएंट्स से होगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1119 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत