Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट एमजी जेडएस ईवी से जुड़ी नई जानकारियां आईं सामने, 7 मार्च को होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 02, 2022 03:11 pm । सोनूएमजी जेडएस ईवी

  • इसमें 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एस्टर वाला टचस्क्रीन सिस्टम जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
  • इसमें बड़ा 50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा।
  • इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 450 किलोमीटर हो सकती है।
  • यह मौजूदा मॉडल से महंगी होगी, वर्तमान इसकी कीमत 25.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

एमजी मोटर ने जानकारी दी है कि वह फेसलिफ्ट जेडएस ईवी को भारत में 7 मार्च को लॉन्च करेगी। अब इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी से जुड़ी कुछ नई जानकारियां हमारे हाथ लगी है। कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है, जहां से ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

हमारे सूत्रों से पता चला है कि फेसलिफ्ट जेडएस ईवी को शुरूआत में केवल टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव में ही पेश किया जाएगा।

इस एमजी कार में कुछ नए फीचर मिलेंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एस्टर वाला) और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो हेडलाइटें व वाइपर्स जैसे फीचर भी देगी। सेकंड रो पैसेंजर के लिए 2022 जेडएस ईवी में एसी वेंट्स, कप होल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट और सेंटर हेडरेस्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ईबीडी के साथ एबीएस और पार्क असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स भी मिलेंगे।

फेसलिफ्ट एमजी जेडएस ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिसे बड़े 50.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होगी। इसके मौजूदा मॉडल में 44केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 450 किलोमीटर होगी। यह इलेक्ट्रिक कार पहले की तरह फार्स्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें : एमजी जेडएस ईवी को चार्ज करना कुछ समय के लिए हुआ फ्री!

नई एमजी जेडएस ईवी की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 25.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक इससे काफी सस्ती कार है।

यह भी देखें: एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2587 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी जेडएस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

M
manoj maurya
Mar 3, 2022, 6:02:08 PM

72 KWT Battery Ki launching kab hogi

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत