महिंद्रा शोकेस कर चुकी है ये सात इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें, जानिए कब तक होगी लॉन्च
महिंद्रा की योजना 2024 से कई नए मॉडल्स को लॉन्च करने की है जिसमें इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भी शामिल होगी। कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल्स से पर्दा उठा चुकी है जिनके प्रोडक्शन वर्जन की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। इनमें डेडिकेटेड ईवी और कई मौजूदा मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल होंगे।
यहां देखें महिंद्रा की शोकेस हुई सात इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें और उनकी संभावित कीमत व लॉन्च डिटेल्स:
महिंद्रा एक्सयूवी.ई8
लॉन्च - दिसंबर 2024
संभावित प्राइस - 35 लाख रुपये*
एक्सयूवी.ई8 एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। भारत में इसे दिसंबर 2024 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली सबसे पहली थ्री-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी।
हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि एक्सयूवी.ई8 कार अपने कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलती जुलती नज़र आ सकती है। भारत में इस गाड़ी से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दा उठा था। पेट्रोल-डीजल मॉडल के मुकाबले इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की फ्रंट प्रोफाइल थोड़ी अलग नज़र आ सकती है, साथ ही इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि, इन दोनों कारों का एक्सटीरियर लेआउट एक जैसा होगा।
एक्सयूवी 700 ईवी में सिंगल व ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ रियर-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन दिया जा सकता है। इस अपकमिंग कार में कई सारे बैटरी पैक्स दिए जा सकते हैं, जिनमें 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक भी शामिल हो सकता है। इस बैटरी पैक की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर हो सकती है। यह गाड़ी 175 किलोवाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिसके जरिए इसकी बैटरी को 5 से 80 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9
लॉन्च - अप्रैल 2025
संभावित प्राइस - 38 लाख रुपये*
एक्सयूवी.ई9 कार एक्सयूवी.ई8 का ही कूपे वर्जन होगी जिसे 5-सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है। ज्यादा स्पोर्टी लुक के लिए इसमें कूपे-स्टाइल रूफ के अलावा नई स्टाइलिंग नज़र आ सकती है। इसके व्हीलबेस का साइज़ भी एक्सयूवी.ई8 से थोड़ा ज्यादा बड़ा होगा।
इस गाड़ी को भी महिंद्रा के इंग्लो प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, जिसे खासकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है। एक्सयूवी.ई8 की तरह ही इसमें भी सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दो बैटरी पैक्स दिए जा सकते हैं।
महिंद्रा बीई 05
लॉन्च - अक्टूबर 2025
संभावित प्राइस - 25 लाख रुपये*
महिंद्रा की डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें (बिना पेट्रोल-डीजल मॉडल्स) बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांड नाम से आएगी। इस लाइनअप के चार मॉडल्स के कॉन्सेप्ट वर्जन से पर्दा उठ चुका है। इनमें से भारत आने पहली कार बीई 05 होगी।
महिंद्रा ने हाल ही में बीई 05 के प्रोडक्शन रेडी वर्जन की झलक दिखाई थी, जिसमें कॉन्सेप्ट वर्जन से जुड़ी कई समानताएं थी। तस्वीरों में इस गाड़ी के मॉडर्न इंटीरियर की झलक भी नज़र आई है, जिसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगी। इस गाड़ी की टेक्निकल डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि इसमें 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज 400 किलोमीटर के आसपास हो सकती है।
यह एक कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी जो एक्सयूवी.ई8 से छोटी होगी। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी ज़ेडएस ईवी, टाटा कर्व्व ईवी और हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी से रहेगा।
महिंद्रा रैल.ई
लॉन्च - अक्टूबर 2025
महिंद्रा ने बीई 05 पर बेस्ड रैल.ई कॉन्सेप्ट से 2023 के शुरुआत में पर्दा उठाया था। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी का ऑफ़ रोड वर्जन है जो लुक्स के मामले में काफी अलग होगा। एक्सटीरियर पर इसमें ऑफ रोडिंग वाले कई एलिमेंट्स मिलेंगे।
इसमें बड़े व्हील्स, बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए उभरा हुआ बंपर और अतिरिक्त प्रोटेक्शन बैश प्लेट्स मिलेंगी। अनुमान है कि इसका इंटीरियर बीई 05 से मिलता जुलता हो सकता है, लेकिन इसके केबिन में एडवेंचर थीम जरूर मिल सकती है।
अनुमान है कि रैल.ई में ऑल व्हील ड्राइवट्रेन दी जा सकती है। यह गाड़ी टेरेन स्पेसिफिक ड्राइव मोड के साथ पेश की जा सकती है।
महिंद्रा बीई 07
लॉन्च - अक्टूबर 2026
संभावित प्राइस - 30 लाख रुपये*
बीई 07 एक मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी जिसका मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से रहेगा। अनुमान है कि इसे केवल 5-सीटर वर्जन में पेश किया जा सकता है, क्योंकि थ्री-रो एक्सयूवी ई.8 मार्केट में पहले ही उपलब्ध होगी।
अनुमान है कि बीई 07 में कई मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं। इसके इंटीरियर में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलेगा जो डैशबोर्ड की पूरी लंबाई पर फैला होगा। यदि इसे एक्सयूवी.ई8 के नीचे पोज़िशन किया जाता है तो यह एक अर्बन-ओरिएंटेड एसयूवी साबित हो सकती है। इस अपकमिंग कार में 2डब्ल्यूडी पावरट्रेन के साथ कई सारे बैटरी ऑप्शंस मिल सकते हैं।
महिंद्रा बीई 09
लॉन्च - कंफर्म नहीं
संभावित प्राइस - 45 लाख रुपये
बीई 09 कॉन्सेप्ट इस लिस्ट की सबसे प्रीमियम एसयूवी कार है। अनुमान है कि यह महिंद्रा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी कार हो सकती है। यह एक्सयूवी ई9 की तरह ही कूपे स्टाइल्ड लुक के साथ आएगी, लेकिन डेडिकेटेड ईवी की तरह ही ज्यादा लंबी होगी। इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा, जिसके जरिए यह अच्छी परफॉर्मेंस देगी। इसमें कई एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।
महिंद्रा थार.ई
लॉन्च - 2027
संभावित प्राइस - 30 लाख रुपये*
थार.ई महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है। यह एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक कार है जिसमें दो अतिरिक्त दरवाजे दिए गए हैं। थार ईवी कॉन्सेप्ट की डिज़ाइन काफी शानदार है, लेकिन इसका स्टांस मौजूदा मॉडल की तरह उठा हुआ है।
थार ईवी का इंटीरियर मौजूदा वर्जन के मुकाबले काफी मॉडर्न नज़र आता है।
अनुमान है कि इसमें बड़े बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर, एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ दिया जा सकता है जिसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इलेक्ट्रिक थार में टेरेन स्पेसिफिक ड्राइव मोड स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो और बोलेरो के इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारने की भी घोषणा कर दी है। अनुमान है कि इन दोनों कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में 2027 के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा इकलौती कंपनी नहीं है जो अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने जा रही है। टाटा मोटर्स भी 2026 तक 10 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अपने कई सारे कॉन्सेप्ट मॉडल्स को शोकेस कर चुकी है, जिनके प्रोडक्शन मॉडल को उतारना भारत में कंफर्म हो चुका है। इसके अलावा आने वाले सालों में और भी कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों को उतारा जाएगा।