• English
  • Login / Register

ग्रैंड आई10 निओस से ज्यादा स्पोर्टी लुक वाले हुंडई आई10 के यूरोपियन मॉडल से उठा पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 04, 2019 09:51 am । भानुहुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 262 Views
  • Write a कमेंट

Euro-spec i10

हुंडई मोटर्स ने यूरोपियन बाज़ार में थर्ड जनरेशन आई10 से पर्दा उठा दिया है। इसका डिज़ाइन थर्ड जनरेशन ग्रैंड आई10 के भारतीय मॉडल निओस जैसा है। हालांकि, कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव जरूर किए है और ये निओस से थोड़ी छोटी भी है। 

यूरोपियन आई10 का फ्रंट एकदम नया है जिसमें नए डिज़़ाइन की फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के लिए सर्कुलर शेप की हाउसिंग, 16 इंच के स्पोर्टी लुक वाले अलॉय व्हील, टेललैंप पर एलईडी ट्रीटमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं। इस कार में शार्क फिन एंटीना का फीचर नहीं दिया गया है जबकि ये फीचर हाल ही में लॉन्च हुई निओस स्पोर्ट में मौजूद है। 

i10 front (Euro-spec)

साइज़

आई10(यूरोपियन मॉडल)

ग्रैंड आई10 निओस

अंतर

लंबाई

3670मिलीमीटर

3805मिलीमीटर

135मिलीमीटर

चौड़ाई

1680मिलीमीटर

1680मिलीमीटर

-

उंचाई

1480मिलीमीटर

1520मिलीमीटर

40मिलीमीटर

व्हीलबेस

2425मिलीमीटर

2450मिलीमीटर

25मिलीमीटर

बूट स्पेस

252 लीटर

260 लीटर

8 लीटर

आई10 के यूरोपियन मॉडल में दो इंजन 1.0 लीटर,3 सिलेंडर और 1.4 लीटर,4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। दूसरी तरफ ग्रैंड आई10 निओस में केवल 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

 

आई10(यूरोपियन मॉडल)

ग्रैंड आई10 निओस

इंजन

1.0-लीटर (3-सिलेंडर)

1.2-लीटर (4-सिलेंडर)

1.2-लीटर (4-सिलेंडर)

पावर

67 पीएस

84 पीएस

83 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

118 एनएम

114 एनएम

थर्ड जनरेशन यूरोपियन ग्रैंड आई10 के इंटीरियर का लेआउट ग्रैंड आई10 निओस के लगभग समान ही है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि इसमें ई सिम के साथ वेन्यू लिंक कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है जबकि  ग्रैंड आई10 निओस में 'आईब्लू' एप का फीचर दिया गया है। 

BlueLink App

यह भी पढ़ें:रेनो ट्राइबर Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, जानिए कौनसी कार रहेगी बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience