टाटा नेक्सन के कुछ डीजल वेरिएंट्स हुए बंद

संशोधित: जून 09, 2021 07:55 pm | सोनू | टाटा नेक्सन 2020-2023

  • 2271 व्यूज़
  • Write a कमेंट

  • टाटा ने नेक्सन डीजल के बेस वेरिएंट एक्सई, मिड वेरिएंट एक्सएमए और टॉप लाइन वेरिएंट्स एक्सजेड व एक्सजेडए प्लस (एस) को बंद कर दिया है। 
  • एक्सएमए (एस) इसका नया एंट्री लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट है जिसकी प्राइस एक्सएमए से 52,000 रुपये ज्यादा है।
  • नेक्सन डीजल में केवल एक्सजेडए प्लस (ओ) वेरिएंट में सनरूफ मिलता है।
  • टाटा नेक्सन की प्राइस 7.19 लाख से 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा मोटर्स ने नेक्सन डीजल के कुछ वेरिएंट बंद कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि उसने मार्केट से मिले फीडबैक के चलते कुछ वेरिएंट्स बंद करने का निर्णय लिया है।

यहां देखिए अब टाटा नेक्सन के कौनसे वेरिएंट के साथ मिलेगा डीजल इंजन का ऑप्शनः-

डीजल वेरिएंट

ट्रांसमिशन

स्टेटस

एक्सई

एमटी

बंद 

एक्सएम

एमटी, एएमटी (एक्सएमए)

एक्सएमए बंद

एक्सएम (एस)

एमटी, एएमटी [एक्सएमए (एस)]

उपलब्ध

एक्सजेड

एमटी

बंद

एक्सजेड+

एमटी, एएमटी (एक्सजेडए+)

उपलब्ध

एक्सजेड+ (एस)

एमटी, एएमटी [एक्सजेडए+ (एस)]

एक्सजेडए+ (एस) बंद

एक्सजेड+ (ओ)

एमटी, एएमटी [एक्सजेडए+ (ओ)]

उपलब्ध

टाटा ने नेक्सन डीजल के बेस वेरिएंट एक्सई, मिड वेरिएंट एक्सएमए और टॉप लाइन वेरिएंट्स एक्सजेड व एक्सजेडए प्लस (एस) को बंद कर दिया है। एक्सएम नेक्सन डीजल का नया बेस वेरिएंट है, इसकी शुरूआती प्राइस 9.48 लाख रुपये है जो कि इसके बंद हो चुके एक्सई वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा है।

एक्सएमए इसका एंट्री लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट था जिसकी प्राइस 10.08 लाख रुपये थी। अब एक्सएमए (एस) इसका नया एंट्री लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट है जिसकी कीमत 10.60 लाख रुपये है। सनरूफ फीचर के साथ आने वाले इसके एक्सएजेडए प्लस (एस) की कीमत 12.48 लाख रुपये थी और अब एक्सजेडए प्लस (ओ) में सनरूफ मिलेगा जिसके लिए इससे करीब 30,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

पिछले कुछ महीनों में टाटा नेक्सन को कई अपडेट मिले हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने नेक्सन में फिजिकल कंट्रोल बटन हटाए थे, इसके बाद कंपनी ने इसमें टेक्टेनिक ब्लू शेड बंद कर दिया था। इसके कुछ समय बाद कंपनी ने नेक्सन में नए अलॉय व्हील दिए थे। इन सब अपडेट के अलावा कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें क्रूज कट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ड्यूल फ्रट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

Tata Nexon 1.2-litre turbo-petrol engine

टाटा नेक्सन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (120पीएस/170एनएम) और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (110पीएस/260एनएम) का ऑप्शन रखा गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

भारत में टाटा नेक्सन की प्राइस 7.19 लाख रुपये से 12.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन रेनो काइगर, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से है।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन 2020-2023

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience