कंफ्यूजन कीजिए दूर! अर्बन क्रूजर हाइराइडर नहीं है 2022 मारुति ब्रेजा का टोयोटा वाला वर् जन
संशोधित: जुलाई 04, 2022 03:13 pm | भानु | टोयोटा hyryder
- 370 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने अर्बन क्रुजर हाइराइडर एसयूवी से पर्दा उठा दिया है जो हुंडई क्रेटा वाले कॉम्पैक्ट सेगमेंट में उतारी जाएगी। हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन,एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक से होगा। वहीं ये मारुति की ओर से लॉन्च की जाने वाली मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी टक्कर देगी।
हाइराइडर से पर्दा उठने के बाद कई लोगों को ये कंफ्यूजन हो रहा है कि ये कार अर्बन क्रुजर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का रिप्लेसमेंट है और ये हाल ही में लॉन्च हुई 2022 मारुति ब्रेजा का टोयोटा का अपना वर्जन है। बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। ये एकदम नई कार है और हमनें आपका कंफ्यूजन दूर करने के लिए कुछ पॉइन्ट्स तैयार किए हैं।
नाम से हो रहा कंफ्यूजन
लोगों को सबसे ज्यादा कंफ्यूजन इस कार के नाम को लेकर हो रहा है वहीं ब्रेजा की लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही इसका डेब्यू होना भी काफी गफलत पैदा कर रहा है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये अर्बन क्रुजर और मारुति ब्रेजा से ज्यादा बड़ी एसयूवी है।
साइज में भी है अंतर
मॉडल |
टोयोटा हाइराइडर |
मारुति ब्रेजा/ अर्बन क्रुजर |
हुंडई क्रेटा |
स्कोडा कुशाक |
लंबाई |
4365 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
4300 मिलीमीटर |
4221 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1795 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर |
1760 मिलीमीटर |
उंचाई |
1635 मिलीमीटर |
1685 मिलीमीटर |
1635 मिलीमीटर |
1612 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2600 मिलीमीटर |
2500 मिलीमीटर |
2610 मिलीमीटर |
2651 मिलीमीटर |
डायमेंशंस की बात करें तो नई हाइराइडर 4.3 मीटर लंबी कार है जो क्रेटा,सेल्टोस और दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बराबर है। ब्रेजा और अर्बन क्रुजर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम है।
ज्यादा प्रीमियम कार होगी ये
इंटीरियर स्पेस,क्वालिटी और फीचर्स के मोर्चे पर ब्रेजा और अर्बन क्रुजर के मुकाबले हाइराइडर एक ज्यादा प्रीमियम एसयूवी कार साबित होगी। ब्रेजा के मुकाबले हाइराइडर में पैनोरमिक सनरूफ,डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,वेंटिलेटेड सीट्स और ऑल 4 डिस्क ब्रेक्स जैसे एडिशनल फीचर्स मौजूद होंगे।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी होगी इसकी सबसे बड़ी खासियत
टोयोटा हाइराइडर की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया जाने वाला सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी होगी। इस टेक्नोलॉजी के तहत इसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 116 पीएस का कंबाइंड आउटपुट देगा। इस इंजन के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा जो फ्रंट व्हील्स तक पावर सप्लाय करेगा। इसके एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज फिगर तो सामने नहीं आए हैं मगर टोयोटा का कहना है कि नई हाइराइडर हाइब्रिड कार 26 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज डिलीवर करने में सक्षम होगी।
यह भी पढ़ें: मारुति लाएगी नई एसयूवी कारें, कंपनी के एमडी हिसाशी ताकेउची ने किया कन्फर्म
ब्रेजा वाला माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा इसमें
ब्रेजा एसयूवी की तरह नई हाइराइडर एसयूवी में 103 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा। वेरिएंट के अनुसार इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। टोयोटा अर्बन क्रुजर हाइराइडर एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी दिया जाएगा जो देश में किसी सब कॉम्पैक्ट या कॉम्पैक्ट एसयूवी में नहीं दिया गया है।
अगस्त के आखिर तक नई हाइराइडर एसयूवी भारत में लॉन्च की जा सकती है। इसकी प्राइस 9.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। नई ब्रेजा और अर्बन क्रुजर एसयूवी के टॉप वेरिंएट से इस कार के बेस वेरिएंट की प्राइसिंग में क्लैश हो सकता है।