जल्द महंगी हो सकती हैं डीज़ल कारें
प्रकाशित: अप्रैल 24, 2018 11:51 am । dhruv attri
- Write a कमेंट
अगर आप डीज़ल कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। जानकारी मिली है कि जल्द ही डीज़ल कारें महंगी हो सकती हैं।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने डीज़ल कारों पर दो फीसदी टैक्स बढ़ाने की सिफारिश की है। अगर मंत्रालय की इस सिफारिश को सहमति मिल जाती है तो सभी डीज़ल कारों के दाम दो फीसदी तक बढ़ जाएंगे। मंत्रालय के इस फैसले के बाद डीज़ल कारों की बिक्री पर काफी हद तक रोक लगेगी।
मंत्रालय का सुझाव स्वीकार होने के बाद मारूति स्विफ्ट वीडीआई की कीमत 13,000 रूपए और ऑक्टाविया की कीमत 40,000 रूपए तक बढ़ सकती है। अगर आप डीज़ल इंजन वाली कार खरीदने की चाहत रखते हैं तो ये समय आपके लिए सही है। अगर आप थोड़े से लेट हो जाते हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमत देनी पड़ेगी।
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी महिन्द्रा एक्सयूवी500 में, जानिये यहां