इस दिसंबर इन एसयूवी पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2018 08:49 pm । sonny

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मौजूदा साल ख़त्म होने को है, ऐसे में सभी कार कंपनियां अपना मौजूदा स्टॉक साफ़ करने की होड़ में लगी है। जिसे देखते हुए लगभग सभी कंपनियां इस दिसंबर महीने अपनी कारों पर बम्पर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे ही कुछ लुभाउने ऑफर्स वाली हैचबैक और सेडान कारों को हम आपसे साझा कर चुके हैं। आज हम आपको एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे जिनपर इस महीने सबसे अच्छी डील मिल रही है । तो आइये जानते है किस एसयूवी कार पर मिलेगा आपको सबसे ज्यादा फ़ायदा :

टाटा नेक्सन 

कीमत : 6.23 लाख रुपए से 10.67 लाख रुपए 

क्षेत्र इनश्योरेंस एक्सचेंज बोनस 
कर्नाटक,केरल,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु पहले साल का मुफ्त इनश्योरेंस (बचत : 11,111 रुपए ) 15,000 रुपए तक
अन्य सभी राज्यों में पहले साल का मुफ्त इनश्योरेंस (बचत : 12,999 रुपए) 15,000 रुपए तक


फोर्ड इकोस्पोर्ट 
कीमत : 7.82 लाख रुपए से 11.89 लाख रुपए 

वेरिएंट नगद डिस्काउंट अतिरिक्त नगद डिस्काउंट 
एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम, ट्रेंड+ एटी, टाइटेनियम+ एटी (पेट्रोल) और एम्बिएंट,ट्रेंड,ट्रेंड+,टाइटेनियम,टाइटेनियम+ (डीज़ल) 7,860 रुपए तक 6,550 रुपए तक

फोर्ड अपनी सब-4 मीटर एसयूवी पर 14,410 रुपये तक की नकद छूट दे रही है। 

होंडा डब्ल्यूआर-वी 

कीमत : 7.79 लाख रुपए से 10.26 लाख रुपए 

Honda WRV Butch Front Profile

वेरिएंट्स  कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस इनश्योरेंस
सभी  डीलर विशेष 20,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 12,000 रुपए मूल्य) 

होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कंपनी डीलर विशेष कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है, लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए यह राशि अलग-अलग हो सकती है। खरीदारों को उनके बारे में जानने के लिए अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा।

निसान टेरानो

कीमत : 10 लाख रुपए से 14.65 लाख रुपए 

Nissan Terrano, The Rebadged Duster

नगद डिस्काउंट  इनश्योरेंस एक्सचेंज बोनस सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफर
80,000 रुपए तक   1 रुपए में इनश्योरेंस (बचत : 45,000 रुपए मूल्य) 45,000 रुपए 18,000 रुपए तक 

निसान टेरानो  पर 1.88 लाख रुपए तक के लाभ दिए जा रहे है। लेकिन अलग-अलग वेरिएंट्स और क्षेत्रों के लिए यह राशि अलग-अलग हो सकती है।

रेनो कैप्चर 

कीमत : 10 लाख रुपए से 13.25 लाख रुपए 

मॉडल वेरिएंट नगद डिस्काउंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेट बोनस
2017 कैप्चर सभी 2 लाख रुपए तक   उपलब्ध नहीं उपलब्ध नहीं
कैप्चर आरएक्सटी, प्लेटिन उपलब्ध नहीं एक रूपए में पहले साल का इंश्योरेंस (लगभग 63,700 रुपये मूल्य) 2000 रुपए तक 

टाटा सफारी स्ट्रोम 

कीमत : 10.90 लाख रुपए से 15.98 लाख रुपए 

Tata Safari Storme Bold Profile

क्षेत्र इनश्योरेंस एक्सचेंज बोनस
कर्नाटक ,केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु  पहले साल का मुफ्त इनश्योरेंस (बचत 19,999 रुपए) 20,000 रुपए तक
अन्य सभी राज्यों में पहले साल का मुफ्त इनश्योरेंस (बचत :21,999 रुपए) 20,000 रुपए तक

टाटा हेक्सा 

कीमत : 12.57 लाख रुपए से 17.97 लाख रुपए 

क्षेत्र इनश्योरेंस एक्सचेंज बोनस
कर्नाटक ,केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु  पहले साल का मुफ्त इनश्योरेंस (बचत 17,999 रुपए) 25,000 रुपए तक
अन्य सभी राज्यों में पहले साल का मुफ्त इनश्योरेंस (बचत 26,777रुपए) 25,000 रुपए तक

हुंडई ट्यूसॉन 

कीमत : 18.64 लाख रुपए से 26.85 लाख रुपए 

हुंडई इस महीने ट्यूसॉन पर भी भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ट्यूसॉन पर दो साल का थर्ड पार्टी इनश्योरेंस दे रही है। वेरिएंट के आधार पर इसकी वास्तविक कीमत 1.46 लाख रुपए है। इसके अलावा ट्यूसॉन पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। 

टोयोटा फॉर्च्यूनर

कीमत : 27.27 लाख रुपए से 32.97 लाख रुपए 

Toyota Fortuner Bold Exterior

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर 40,000 रुपए तक के फायदें दिए जा रहे हैं। कार की कीमत के हिसाब से डिस्काउंट काफी कम है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी 1 जनवरी 2019 से अपनी सभी कारों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने जा रही है।  

फोर्ड एंडेवर 

कीमत : 26.83 लाख रुपए से 33.31 लाख रुपए 

वेरिएंट नगद डिस्काउंट अतिरिक्त नगद डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस
ट्रेंड 39,000 रुपए तक 7,500 रुपए तक -
टाइटेनियम 4x2 ऑटोमैटिक 9,000 रुपए तक 7,500 रुपए तक 1 लाख रुपए तक
टाइटेनियम 4x4 ऑटोमैटिक 9,000 रुपए तक 7,500 रुपए तक -

फोर्ड एंडेवर एसयूवी के 4x2 टाइटेनियम ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपए तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में एंडेवर के फेसलिफ्ट वर्ज़न को उतारेगी। ऐसे में कार का स्टॉक निपटाने के लिए कंपनी नई एंडेवर के लॉन्च से पहले भारी डिस्कंट दे सकती है।  

स्कोडा कोडिएक

कीमत : 34.84 लाख रुपए से 35.99 लाख रुपए 

Skoda Kodiaq Front Left Side Image

स्कोडा इस महीने कोडिएक पर आसान फाइनेंस की सुविधा दे रही है। जिसके तहत ग्राहकों को 84 महीने के लिए 20,000 रुपए की ईएमआई का भुगतान हर महीने करना होगा। इस हिसाब से ग्राहक द्वारा 7 साल में भुगतान की कुल राशि 16.80 लाख रुपए होगी। इसके अतिरिक्त, यदि यह आपकी दूसरी स्कोडा कार है तो आपको कोडिएक की खरीद पर 50,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। वर्तमान में स्कोडा कोडिएक की शुरूआती कीमत 33.84 लाख रुपए है, ऐसे से कार की कीमत के हिसाब से डिस्काउंट काफी कम है। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि स्कोडा 1 जनवरी 2019 से अपनी सभी कारों की कीमते 2 % तक बढ़ाएगी। 

बीएमडब्ल्यू एक्स1 

कीमत : 34.50 लाख रुपए से 44.50 लाख रुपए 

BMW X1 Front Left Side Image

ईयर एन्ड ऑफर की इस सूचि में लक्ज़री ब्रांड बीएमडब्ल्यू भी शामिल है। बीएमडब्ल्यू अपनी एक्स1 एसयूवी पर 32,000 रुपए की मासिक ईएमआई की सुविधा दे रही है। ग्राहकों को एक्स1 की खरीद पर 3 साल तक के लिए फ्री सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी एक्स1 पर बायबैक ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 4 साल बाद अपनी एक्स1 एसयूवी को 14.49 लाख रुपए मूल्य पर कंपनी को वापस लौटा सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि बीएमडब्ल्यू भी ने साल से अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने जा रही है। 

बीएमडब्ल्यू एक्स3

कीमत : 49.90 लाख रुपए से 58.25 लाख रुपए 

BMW X3 Front Left Side Image

कंपनी एक्स1 की तरह एक्स3 पर भी आसान किश्त की सुविधा दे रही है। जिसके तहत ग्राहकों को 64,444 रुपए की मासिक ईएमआई चुकानी होगी। साथ ही एक्स3 की खरीद पर भी 3 साल तक के लिए फ्री सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज और बायबैक ऑफर मिल रहा हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 4 साल बाद अपनी एक्स3 एसयूवी पर 25.73 लाख रुपए की बायबैक वैल्यू मिलेगी। 

बीएमडब्ल्यू एक्स5

कीमत : 69.40 लाख रुपए से 82.90 लाख रुपए 

BMW X5 Front Left Side Image

बीएमडब्ल्यू एक्स5 के एक्सड्राइव30डी वेरिएंट पर भी कंपनी विशेष ऑफर की पेशकश क्र रही है। वर्तमान में इसकी कीमत 77.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी इस पर भी 73,333 रुपए की मासिक ईएमआई का विकल्प दे रही है। एक्स5 की खरीद पर भी 3 साल तक के लिए फ्री सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज और बायबैक ऑफर दिया जा रहा हैं। जिसके तहत 4 साल बाद एक्स5 पर 35.05 लाख रुपए की बायबैक वैल्यू मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को एक्स5 पर 10 लाख रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। कंपनी अगले साल एक्स5 का अपडेटेड वर्ज़न भी लॉन्च करेगी। 

यह भी पढें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience