डीसी ने दिखाई नई स्पोर्ट्सकार
प्रकाशित: फरवरी 09, 2018 06:20 pm । dinesh
- Write a कमेंट
कार और बाइकों के मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर और पहली स्वदेशी स्पोर्ट्स कार बनाने वाली डीसी कंपनी ने अपनी नई स्पोर्ट्सकार से पर्दा उठाया है। इस कार को कंपनी ने टीसीए (टाइटेनियम कार्बन एल्यूमिनियम) नाम दिया है। डीसी टीसीए को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2018 तक शुरू होगी। कीमत 45 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। डीसी टीसीए की कुल 299 यूनिट बेची जाएगी।
कंपनी के अनुसार टीसीए का डिजायन फेरारी की लाफेरारी से प्रेरित है। इस में काफी हद तक अवंती की झलक दिखाई देती है। आगे वाला हिस्सा अंवती से मिलता है, इस में ट्रेंगुलर हैडलैंप्स और बड़े एयरडैम दिए गए हैं। पीछे की तरफ स्लोपी ब्लैक रूफ और कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं।
केबिन का डिजायन पगानी जोंडा से मिलता-जुलता है। डैशबोर्ड पर रेड और ब्लैक कलर, कार्बन फाइबर फिनिशिंग के साथ दी गई है। इस में फ्लैट-बोटम स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंटर के बीच में इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
डीसी अवंती की तरह टीसीए में भी 3.8 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 320 पीएस है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढें :