• English
  • Login / Register

9 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई होंडा सीआर-वी

प्रकाशित: सितंबर 17, 2018 02:54 pm । dhruv attriहोंडा सीआर-वी

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

2018 Honda CR-V

होंडा की नई सीआर-वी लॉन्चिंग के लिए तैयार है। जानकारी मिली है कि इसे भारत में 9 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। नई सीआर-वी पहले से ज्यादा लंबी, ज्यादा चौड़ी और ज्यादा ऊंची होगी। इस में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर भी मिलेंगे।

2018 Honda CR-V

कद-काठी

  नई सीआर-वी पुरानी सीआर-वी अंतर
लंबाई 4592 एमएम 4545 एमएम 47 एमएम
चौड़ाई 1855 एमएम 1820 एमएम 35 एमएम
ऊंचाई 1689 एमएम 1685 एमएम 4 एमएम
व्हीलबेस 2660 एमएम 2620 एमएम 40 एमएम

नई सीआर-वी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन आएगा। डीज़ल इंजन की पावर 120 पीएस और टॉर्क 300 एनएम होगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इस में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प आएगा।

2018 Honda CR-V Diesel

नई सीआर-वी में 5-सीटर और 7-सीटर का विकल्प भी मिलेगा। केवल डीज़ल वेरिएंट को 7-सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा, पेट्रोल वर्जन 5-सीटर लेआउट में आएगा।

कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 26 लाख रूपए से 30 लाख रूपए के बीच हो सकती है। सीआर-वी डीज़ल का मुकाबला इसुज़ु एमयूएक्स, टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और फोर्ड एंडेवर से होगा। सीआर-वी पेट्रोल का मुकाबला जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

यह भी पढें : होंडा सिविक फेसलिफ्ट से उठा पर्दा

was this article helpful ?

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience