• English
  • Login / Register

जगुआर एक्सईः कितनी बेहतर है ऑडी ए4, मर्सिडीज़-सी क्लास और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ से, आइए जानें

प्रकाशित: फरवरी 09, 2016 06:30 pm । sumitजगुआर एक्सई 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जगुआर अपनी सबसे सस्ती कार एक्सई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 39.90 लाख रूपए रखी गई है। कार का मुकाबला ऑडी ए4, मर्सिडीज़ सी-क्लास और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज से है। यहां हमने कुछ खास पैमानों पर जगुआर एक्सई और मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की तुलना की है। यह जानने के लिए कौन किस पर भारी पड़ती है।

बात शुरू करते हैं पावर स्पेक्स से तो जगुआर एक्सई में 2.0 लीटर का आई4 इंजन लगा है जो 237बीएचपी पावर जनरेट करता है। बाकी प्रतियोगियों में भी करीब करीब इसी क्षमता का इंजन लगा है लेकिन पावर के मामले में एक्सई सभी पर भारी पड़ती है। ऑडी ए4 जहां 174बीएचपी पावर देती है, वहीं बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और मर्सिडीज़ सी-क्लास क्रमशः 188बीएचपी और168बीएचपी की पावर जनरेट करती हैं, जो एक्सई से कम है।

टॉर्क के मामले में एक्सई थोड़ी पिछड़ी नज़र आती है। जगुआर जहां 340एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, वहीं ऑडी ए4, 380एनएम और बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और मर्सिडीज़ सी-क्लास का टॉर्क 400एनएम का है।

बात करें माइलेज की तो जगुआर एक्सई इस मामले में बाकी सभी से कमजोर साबित होती है। एक्सई का माइलेज केवल 10.8 किलोमीटर प्रति लीटर का है, जबकि बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और मर्सिडीज़ सी-क्लास का माइलेज करीब-करीब दोगुना है।

इस सेगमेंट में मुकाबला काफी कड़ा है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ यहां पहले से मौजूद हैं। बाज़ार में इनकी पकड़ भी मजबूत है। एक्सई यहां नई खिलाड़ी जरूर है लेकिन कई नए फीचर्स और दमदार पावर डिलीवरी के दम पर यह कार पुराने खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देने का दम रखती है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई जगुआर एक्सई, कीमत 39.99 लाख रूपए से शुरू

was this article helpful ?

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience