• English
  • Login / Register

इंटरनेशनल मॉडल से कितनी अलग है बलेनो आरएस, जानिये यहां

प्रकाशित: मार्च 03, 2017 12:52 pm । jagdevमारुति बलेनो 2015-2022

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

मारूति की पहली हॉट हैचबैक बलेनो आरएस आज लॉन्च होगी। बलेनो आरएस में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध बलेनो वाला 1.0 लीटर का बूस्टरजे़ट इंजन मिलेगा। इंटरनेशनल मॉडल में यह इंजन 111 पीएस की पावर देता है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाली बलेनो आरएस में यही इंजन 102 पीएस की पावर देगा। पावर के अलावा और किन किन मामलों के इंटरनेशनल मॉडल से अलग है मारूति बलेनो आरएस, जानेंगे यहां...

1. ऊंचाई

भारत में लॉन्च होने वाली बलेनो आरएस अपने स्टैंडर्ड मॉडल जितनी ही ऊंची है, इसकी ऊंचाई 1510 एमएम है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध बलेनो की ऊंचाई 1470 एमएम है। आंकड़ों के अनुसार बलेनो आरएस इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में 40 एमएम ज्यादा ऊंची है। ऊंची होने की वजह से इस में अंदर जाना और बाहर आना आसान है, वहीं ऊंचाई कम होने की वजह इंटरनेशनल बलेनो ज्यादा एयरोडानामिक है।

2. टायर साइज

बलेनो आरएस में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 195/55 आर16 साइज के टायर मिलेंगे, जबकि इंटरनेशल मॉडल में 185/55 आर16 साइज के टायर दिए गए हैं। दोनों कारों के टायर का साइज एक जैसा है, लेकिन इंटरनेशनल बलेनो में ज्यादा चौड़े टायर दिए गए हैं, इन से बेहतर राइड और कंट्रोल मिलता है।

3. ग्राउंड क्लीयरेंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध बलेनो में 120 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जबकि भारत आने वाली बलेनो आरएस में 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। भारतीय सड़कों के लिहाज़ से ज्यादा ग्रांउड क्लीयरेंस अच्छा रहता है, लेकिन विदेशों में सड़कें ज्यादा बेहतर हैं और परफॉर्मेंस कार के बेहतर संतुलन के लिए इनके ग्राउंड क्लीयरेंस को कम ही रखा जाता है।

4. टॉर्क

पावर और टॉर्क के मामले में बलेनो आरएस अपने इंटरनेशनल मॉडल से पीछे है। इंटरनेशनल बलेनो में 1.0 लीटर का बूस्टरजे़ट इंजन 170 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि बलेनो आरएस में यही इंजन 150 एनएम का टॉर्क देता है। यहां 20 एमएम के अंतर के साथ इंटरनेशनल मॉडल आगे है।

5. वज़न

बलेनो के इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में बलेनो आरएस कम वज़नी है। हालांकि इस में साइड और कर्टन एयरबैग नहीं मिलेंगे। वजन में अंतर केवल 30 किलोग्राम का ही है। इंटरनेशनल बलेनो का वज़न 980 किलोग्राम है, जबकि बलेनो आरएस का वज़न 950 किलोग्राम है। हालांकि पावर के आंकड़े ज्यादा होने की वजह से इसकी परफॉर्मेंस पर वज़न का बहुत फर्क नहीं पड़ता है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience