हुंडई वेन्यू Vs हुंडई एलीट आई20ः जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर
प्रकाशित: मई 31, 2019 05:31 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
हुंडई की पहली सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके कई वेरिएंट की कीमत हुंडई एलीट आई20 के आसपास है। ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इन में किस कार को चुना जाए। इन्हीं सवालों के जवाब हम जानेंगे यहां...
बेसिक अंतर
हुंडई वेन्यू |
हुंडई एलीट आई20 |
सब-4 मीटर एसयूवी: हुंडई वेन्यू एसयूवी कार है। इसकी सीटिंग पोजिशन हैचबैक कारों से ज्यादा ऊंची है। |
सब-4 मीटर हैचबैक: हुंडई एलीट आई20 प्रीमियम हैचबैक है। |
इंजन ऑप्शन: हुंडई वेन्यू 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। |
इंजन ऑप्शन: एलीट आई20 में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। ये दोनों इंजन हुंडई वेन्यू में भी दिए गए हैं। |
कनेक्टेड टेक्नोलॉजी: वेन्यू एसयूवी में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंटरनेट बेस्ट फीचर है जो सेफ्टी और कंफर्ट दोनों के लिए कारगर है। |
इस में इंटरनेट बेस्ड कनेक्टेड टेक्नोलॉजी फीचर नहीं दिया गया है। |
इनसे है मुकाबला: हुंडई वेन्यू का महिन्द्रा एक्सयूवी300, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से मुकाबला है। |
इनसे है मुकाबला: एलीट आई20 का मुकाबला मारुति बलेनो, होंडा जैज, फॉक्सेवगन पोलो और अपकमिंग टोयोटा ग्लैंजा से है। |
साइज
हुंडई वेन्यू |
हुंडई एलीट आई20 |
|
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
3985 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1770 मिलीमीटर |
1734 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1605 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ) |
1505 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2500 मिलीमीटर |
2570 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
350 लीटर |
285 लीटर |
इंजन और परफॉर्मेंस
पेट्रोल
हुंडई वेन्यू |
हुंडई एलीट आई20 |
|
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड 4-सिलेंडर / 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड 4-सिलेंडर |
पावर |
83पीएस / 120पीएस |
83पीएस |
टॉर्क |
115एनएम / 172एनएम |
115एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एमटी & 7-स्पीड डीसीटी |
5-स्पीड एमटी & सीवीटी |
डीजल
हुंडई वेन्यू |
हुंडई एलीट आई20 |
|
इंजन |
1.4-लीटर, 4-सिलेंडर |
1.4-लीटर, 4-सिलेंडर |
पावर |
90पीएस |
90पीएस |
टॉर्क |
220एनएम |
220एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल |
कीमत
पेट्रोल
हुंडई वेन्यू |
हुंडई एलीट आई20 |
ई: 6.50 लाख रुपये |
एरा: 5.50 लाख रुपये |
एस: 7.20 लाख रुपये |
मैग्ना+: 6.26 लाख रुपये |
1.0 एमटी एस: 8.21 लाख रुपये |
स्पोर्ट्ज़ प्लस: 7.12 लाख रुपये |
1.0 डीसीटी एस: 9.35 लाख रुपये |
स्पोर्ट्ज़ प्लस ड्यूल-टोन: 7.42 लाख रुपये |
1.0 एमटी एसएक्स: 9.54 लाख रुपये |
एस्टा (ओ): 8.07 लाख रुपये |
1.0 एमटी एसएक्स ड्यूल-टोन: 9.69 लाख रुपये |
स्पोर्ट्ज़ प्लस सीवीटी: 8.23 लाख रुपये |
1.0 एमटी एसएक्स (ओ): 10.60 लाख रुपये |
एस्टा (ओ) सीवीटी: 9.12 लाख रुपये |
1/0 डीसीटी एसएक्स प्लस: 11.11 लाख रुपये |
- |
डीजल
हुंडई वेन्यू |
हुंडई एलीट आई20 |
ई: 7.75 लाख रुपये |
एरा: 6.89 लाख रुपये |
एस: 8.45 लाख रुपये |
मैग्ना+: 7.62 लाख रुपये |
एसएक्स (ड्यूल-टोन): 9.78 लाख रुपये (9.93 लाख रुपये) |
स्पोर्ट्ज़ प्लस (ड्यूल-टोन): 8.37 लाख रुपये (8.67 लाख रुपये) |
एसएक्स(ओ): 10.84 लाख रुपये |
एस्टा (ओ): 9.32 लाख रुपये |
हुंडई वेन्यू ई Vs एलीट आई20 मैग्ना प्लस
कॉमन फीचर: दोनों कारों में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, प्रीटेंशनर के साथ सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, ड्यूल हॉर्न और इमोबिलाइजर जैसे फीचर दिए गए हैं। दोनों कारों में हैलोजन हैडलैंप, बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल और बॉडी कलर व्हील कवर भी दिए गए हैं।
केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, 12 वॉट सॉकेट, फ्रंट और रियर मैप डोर पॉक्रेट, फ्रंट सीट बैक पॉकेट, टेकोमीटर और फ्रंट सीट एडजस्टेबल हैडरेस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
हुंडई एलीट आई20 के अतिरिक्त फीचर: इस में क्लच लॉक (केवल पेट्रोल), ड्यूल हॉर्न, फोल्डेबल की, फोलो मी होम हैडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, माइक्रो एंटीना, बॉडी कलर बाहरी शीशे, सनग्लास होल्डर, फ्रंट सेंसर आर्मरेस्ट, पैसेंजर वेनिटी मिरर, रियर एसी वेंट, फ्रंट पावर विंडो (ऑटो अप-डाउन स्विच के साथ) और रियर पावर विंडो जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। एलीट आई20 में 2-डिन ऑडियो सिस्टम भी लगा है, जो ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और आई-ब्लू रिमोट कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है।
निष्कर्ष: यहां हम हुंडई एलीट आई20 लेने की सलाह देंगे। एक तो इस में ज्यादा फीचर दिए गए हैं, दूसरा यह कार हुंडई वेन्यू से सस्ती भी है। एलीट आई20 का पेट्रोल वेरिएंट 24,000 रुपये और डीज़ल वेरिएंट 13,000 रुपये सस्ता है।
हुंडई वेन्यू एस Vs हुंडई एलीट आई20 स्पोर्ट्ज प्लस
कॉमन फीचर: फोलो मी होम हैडलैंप, बॉडी कलर इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, ड्राइवर साइड अप-डाउन पावर विंडो, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट (स्टोरेज के साथ), ग्लोवबॉक्स कूलिंग, रियर पावर विंडो, रियर एसी वेंट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी चार्जर और ऑडियो सिस्टम (फ्रंट और रियर स्पीकर, फ्रंट ट्विटर, ब्लूटूथ, यूएसबी, ऑक्स के साथ), स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और रियर पार्सल ट्रे
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: रूफ रेल्स, रियर एक्सेसरी सॉकेट और लगेज लैंप
हुंडई एलीट आई20 के अतिरिक्त फीचर: इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट मैप लैंप और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और वॉइस रिकग्निशन के साथ)
निष्कर्ष: दोनों कारों में अच्छ-खासे फीचर दिए गए हैं। यहां हम एलीट आई20 लेने की सलाह देंगे, क्योंकि इसकी कीमत कम है।
हुंडई वेन्यू एस डीसीटी पेट्रोल Vs हुंडई एलीट आई20 एस्टा (ओ) सीवीटी
कॉमन फीचर: सुपरविजन क्लस्टर, आईसी लाइट एडजस्टमेंट, लगेज लैंप
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
हुंडई एलीट आई20 के अतिरिक्त फीचर: इस में चार अतिरिक्त एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, एवीएन डिस्प्ले, सर्विस रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर डिस्प्ले, ऑटो प्रोजेक्टर और कॉर्नरिंग हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, बाहरी शीशों के साथ टर्न इंडिकेटर, बाहरी शीशों के साथ वेलकम फंक्शन, स्मार्ट की, क्रोम डोर हैंडल, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और रियर वाशर व वाइपर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
केबिन में लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, लैदर गियर नोब, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ड्राइवर साइड पावर विंडो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सेंटर आर्मरेस्ट (कप होल्डर के साथ), ऑटोलिंक टेलिमैटिक, आगे की तरफ दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और वायरलैस चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
निष्कर्ष: यहां एलीट आई20 आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। एक तो यह हुंडई वेन्यू से 23000 रुपये सस्ती है, दूसरा इस में कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। हुंडई वेन्यू में एलीट आई20 के टॉप वेरिएंट की तुलना में साधारण फीचर दिए गए हैं, लेकिन पावर के मामले में यह एलीट आई20 से आगे है।
यह भी पढें : हुंडई वेन्यू Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300ः जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर