• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस यू Vs मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: सितंबर 26, 2023 12:30 pm | स्तुति | सिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 410 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस भारत की सबसे सस्ती कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है, लेकिन यह मुकाबले में मौजूद मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा वेरिएंट को कहां तक टक्कर देती है जानेंगे आगे

Citroen C3 Aircross vs Maruti Grand Vitara

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में एंट्री हुई है। यह सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक है, इसके बेस वेरिएंट की प्राइस 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह सेगमेंट का इकलौता मॉडल है जो 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आता है। इसके 7-सीटर वर्जन में रिमूवेबल थर्ड रो सीटें मिलती है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का बेस वेरिएंट यू केवल 5-सीटर लेआउट में उपलब्ध है।

सी3 एयरक्रॉस की लॉन्चिंग से पहले सबसे अफोर्डेबल कॉम्पेक्ट एसयूवी कार मारुति ग्रैंड विटारा थी, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी के मुकाबले 71,000 रुपये कम प्राइस पर क्या कुछ मिलता है ख़ास और क्या रखी गई हैं इसमें कमियां जानेंगे आगे:

कौनसी कार है बड़ी?

 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 

मारुति ग्रैंड विटारा 

अंतर 

लंबाई 

4323 मिलीमीटर 

4345 मिलीमीटर 

(22 मिलीमीटर )

चौड़ाई 

1796 मिलीमीटर (बिना ओआरवीएम्स के)

1795 मिलीमीटर 

+1 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1665 मिलीमीटर 

1645 मिलीमीटर 

+20 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2671 मिलीमीटर 

2600 मिलीमीटर 

+71 मिलीमीटर 

व्हील साइज़ 

17-इंच व्हील 

17-इंच व्हील 

  • सी3 एयरक्रॉस एसयूवी लंबाई को छोड़कर बाकी सभी पैरामीटर पर मारुति ग्रैंड विटारा से ज्यादा बड़ी है।
  • इसकी ज्यादा ऊंचाई और ज्यादा व्हीलबेस 5-सीटर एसयूवी सेगमेंट में एक अच्छा 3-रो ऑप्शन होने की क्षमता को दर्शाता है।

परफॉर्मेंस कंपेरिजन

स्पेसिफिकेशन 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 

मारुति ग्रैंड विटारा  

इंजन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल 

पावर 

110 पीएस 

103 पीएस 

टॉर्क 

190 एनएम 

137 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी 

5-स्पीड एमटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

18.5 किलोमीटर प्रति लीटर 

21.11 किलोमीटर प्रति लीटर 

ड्राइवट्रेन 

एफडब्ल्यूडी 

एफडब्ल्यूडी 

Citroen C3 Aircross turbo-petrol engine

  • सिट्रोएन सी3 एसयूवी में केवल एक इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है, जबकि मारुति ग्रैंड विटारा में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं।
  • सी3 एयरक्रॉस कार ग्रैंड विटारा से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देती है, जबकि माइलेज के मामले में यह ग्रैंड विटारा से पीछे है। ग्रैंड विटारा में इंटेलिजेंट स्टार्टर मोटर का फायदा मिलता है।
  • मारुति ग्रैंड विटारा में टॉप वेरिएंट अल्फा के साथ मैनुअल गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) की चॉइस मिलती है।
  • मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी में 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप (116 पीएस) का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः यू, प्लस और मैक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

फीचर

फीचर हाइलाइट 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस यू 

मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा 

एक्सटीरियर 

बॉडी कलर बंपर और आउटसाइड डोर हैंडल, टर्न इंडिकेटर्स के साथ ब्लैक ओआरवीएम, फुल कवर के साथ स्टील व्हील और हैलोजन हेडलाइट्स

बॉडी कलर बंपर और डोर हैंडल, एलईडी डीआरएल्स के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम और फुल कवर के साथ स्टील व्हील

इंटीरियर 

ब्लैक और ग्रे केबिन थीम, 2-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ब्लैक इनसाइड डोर हैंडल, सभी पैसेंजर के लिए फिक्सड हेडरेस्ट और फ्लैट-फोल्डिंग सेकंड रो सीटें

2-टोन केबिन थीम, क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 2-टोन फैब्रिक सीटें, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट 

मैनुअल एसी, 1-टच डाउन के साथ सभी चार पावर विंडो, कीलैस एंट्री, डे-नाइट आईआरवीएम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टिल्ट स्टीयरिंग, और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम

टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑल फोर पावर विंडो और पावर्ड ओआरवीएम (फोल्ड और एडजस्ट)

इंफोटेनमेंट 

-

-

सेफ्टी 

ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर

ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर

Maruti Grand Vitara Sigma LED DRLs

  • इन दोनों एसयूवी कारों के बेस वेरिएंट में एक्सटीरियर व इंटीरियर पर लगभग एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा वेरिएंट में अतिरिक्त प्राइस पर ज्यादा बेहतर फीचर मिलते हैं। ग्रैंड विटारा में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के मुकाबले एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Citroen C3 Aircross digital driver's display

  • कंफर्ट के मामले में भी मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार से ज्यादा बेहतर साबित होती है। इसमें सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के मुकाबले ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे अतिरिक्त कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं। वहीं, सी3 एयरक्रॉस कार में ग्रैंड विटारा सिग्मा वेरिएंट के मुकाबले 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

  • इन दोनों कारों के बेस वेरिएंट में कोई भी इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है।

  • इन दोनों एसयूवी कारों के बेस वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईएसपी और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स कॉमन मिलते हैं। सी3 एयरक्रॉस में ग्रैंड विटारा के मुकाबले टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिया गया है, जबकि ग्रैंड विटारा में 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

निष्कर्ष

Citroen C3 Aircross You variant rear

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एक स्पेशियस फैमिली एसयूवी कार है। इसमें अफोर्डेबल एंट्री प्राइस 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर काफी पावरफुल इंजन दिया गया है। हालांकि, इसमें कंफर्ट फीचर्स इतने अच्छे नहीं मिलते हैं।

Maruti Grand Vitara Sigma rear

वहीं, मारुति ग्रैंड विटारा एक अच्छा वैल्यू फॉर मनी पैकेज साबित होता है। ज्यादा प्राइस पर इस कार में कई शानदार कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं। इस एसयूवी कार में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं और यह गाड़ी ज्यादा माइलेज भी देती है। बेस से ऊपर वाले वेरिएंट्स चुनने पर आपको इसमें काफी दमदार फीचर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑडी ए8एल सिक्योरिटी: वीआईपी लोगों के लिए कैसे परफैक्ट है ये कार, जानिए यहां

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन aircross पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience