Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन सी3 ऑटोमैटिक भारत में हुई लॉन्च,कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 29, 2024 05:37 pm | भानु | सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस

  • अब सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में मिलेगा 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन
  • मिड वेरिएंट प्लस से दिया गया है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन
  • 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
  • इस एसयूवी की फीचर लिस्ट में नहीं हुआ है कोई बदलाव
  • 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और एक मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
  • डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं इस कार में

अब सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन पेश कर दिया गया है। सी3 ऑटोमैटिक की शुरूआती कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि सिट्रोएन की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था जिसमें तब केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही दिया गया था।

सी3 एयरक्रॉस एसयूवी तीन वेरिएंट्सः लाइव,फील और मैक्स में उपलब्ध है और ये अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें रिमूवेबल थर्ड रो सीट के साथ 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। इसके मिड वेरिएंट प्लस और टॉप वेरिएंट मैक्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक की कीमत इस प्रकार से हैः

वेरिएंट

मैनुअल

ऑटोमैटिक

कीमत में अंतर

प्लस 5-सीटर

11.55 लाख रुपये

12.85 लाख रुपये

+ 1.3 लाख रुपये

मैक्स 5-सीटर

12.20 लाख रुपये

13.50 लाख रुपये

+ 1.3 लाख रुपये

मैक्स 7-सीटर

12.55 लाख रुपये

13.85 लाख रुपये

+ 1.3 लाख रुपये

मैनुअल मॉडल के मुकाबले सी3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक वेरिएंट लेने के लिए कस्टमर्स को 1.3 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। बता दें कि सिट्रोएन ने इस एसयूवी के 7 सीटर प्लस वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया है।

यह भी पढ़ेंःसिट्रोएन ईसी3 का नया टॉप मॉडल हुआ लॉन्च: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे नए फीचर मिलेंगे, कीमत 13.20 लाख रुपये

टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है ये ट्रांसमिशन

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अब इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी। इसके 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स का टॉर्क आउटपुट 205 एनएम है जो कि मैनुअल वर्जन के मुकाबले 15 एनएम ज्यादा है।

फीचर लिस्ट में नहीं हुआ कोई बदलाव

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश करने के साथ सिट्रोएन ने इस कार की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके ऑटोमैटिक वर्जन में भी वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और एक मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः2024 हुंडई क्रेटा vs स्कोडा कुशाक vs फोक्सवैगन टाइगन vs होंडा एलिवेट vs एमजी एस्टर vs सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

कीमत और मुकाबला

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 13.85 लाख रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया के बीच है। सेगमेंट में सी3 एयरक्रॉस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 421 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत