• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसाल्ट के साइज और माइलेज की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 05, 2024 07:35 pm । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 706 Views
  • Write a कमेंट

बसाल्ट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी

Citroen Basalt Dimensions and Fuel Efficiency Revealed

  • सिट्रोएन बसाल्ट कंपनी की पहली एसयूवी-कूपे कार है।

  • इसके प्रोडक्शन वर्जन का डिजाइन सी3 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है, जिसमें वी-शप एलईडी डीआरएल और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट शामिल है।

  • इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • केबिन में भी सी3 एयरक्रॉस वाली समानताएं हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

सिट्रोएन बसाल्ट भारत में कंपनी की पहली एसयूवी कूपे कार है, जिसके प्रोडक्शन वर्जन से हाल ही में पर्दा उठा है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी साझा की है। अगर आप इस अपकमिंग कार को लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसका साइज और सर्टिफाइड माइलेजः

साइज

Citroen Basalt gets flap-type door handles

इस एसयूवी-कूपे कार का साइज कुछ इस प्रकार हैः

लंबाई

4,352 मिलीमीटर

चौड़ाई (बिना ओआरवीएम)

1,765 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,593 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,651 मिलीमीटर

बूट स्पेस

470 लीटर

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट फोटो गैलरीः इस एसयूवी कूपे कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

इंजन ऑप्शन और माइलेज

सिट्रोएन बसाल्ट में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

82 पीएस

110 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

190 एनएम

205 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एटी

सर्टिफाइड माइलेज

18 किलोमीटर प्रति लीटर

19.5 किलोमीटर प्रति लीटर

18.7 किलोमीटर प्रति लीटर

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले मॉडल का सर्टिफाइड माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। वही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल वर्जन का सर्टिफाइड माइलेज 19.5 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।

सिट्रोएन बसाल्टः ओवरव्यू

Citroen Basalt Front
Citroen Basalt Rear

सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी-कूपे भारत में कंपनी की पांचवी कार है। इसमें सी3 एयरक्रॉस वाले डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें वी-शेप एलईडी डीआरएल और इसी जैसा बंपर डिजाइन शामिल है। इसमें कूपे स्टाइल स्लोपिंग रूफलाइन, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट, और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर बंपर शामिल है।

Citroen Basalt Dashboard

केबिन में भी सी3 एयरक्रॉस वाली समानताएं हैं जिनमें डैशबोर्ड लेआउट, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, और एसी वेंट्स शामिल है।

इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Citroen Basalt Rear Seats

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Citroen Basalt gets LED tail lights

सिट्रोएन बसाल्ट की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट से ज्यादा स्टाइलिश विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience