Login or Register for best CarDekho experience
Login

फिर सामने आईं नई शेवरले क्रूज़ की तस्वीरें और जानकारियां

संशोधित: जनवरी 11, 2016 04:59 pm | manish | शेवरले क्रूज

शेवरले नई क्रूज़ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंपनी जल्द ही इस बेहद कामयाब सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है। इंटरनेट पर नई क्रूज़ की कुछ और तस्वीरों के अलावा इसके इंजन और इंटीरियर व एक्सटीरियर की जानकारियां सामने आई हैं। इसे फरवरी में आयोजित होने वाले 2016-आॅटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई एलांट्रा, टोयोटा कोरोला एल्टिस, रेनो फ्लूएंस व स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।

इंटरनेट पर आईं तस्वीरों पर गौर करें तो फ्रंट में काफी बदलाव किया गया है। आगे की तरफ नए अग्रेसिव बम्पर व स्प्लिट ग्रिल दी गई है। आगे के बम्पर पर क्रोम फिनिशिंग और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। कार के पीछे की तरफ नजर डालें तो यहां स्पाइल लिप के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं हैं।


इंटीरियर की बात करें तो यहां सबसे अधिक परिवर्तन किए गए हैं। कार के केबिन में शेवरले ट्रेलब्लेज़र की तरह 7-इंच माईलिंक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम इंटरनेट रेडियो स्ट्रीमिंग करेगा, साथ ही एपल के सीरी वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा। इसी यूनिट पर एसी कंट्रोल्स भी दिये गए हैं। लेकिन नेविगेशन सिस्टम यहां नहीं मिलेगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा क्रूज़ की तरह 2.0-लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 166पीएस की पावर व 360एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया गया है। इसके चारों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। कार का माइलेज 14.8 किमी प्रति लीटर है।

ऑटो एक्सपो में आ सकती है नई शेवरले क्रूज़

इमेज सोर्सः ओवरड्राइव

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 2 कमेंट्स

शेवरले क्रूज पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on शेवरले क्रूज

शेवरले क्रूज

शेवरले क्रूज आईएस discontinued और नहीं longer produced.
डीजल14.81 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत