ऑटो एक्सपो में आई शेवरले की कॉर्वेट स्टिंग-रे

प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 06:22 pm । saadशेवरले कॉर्वेट

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स कार की चाहत रखने वालों के लिए जनरल मोटर्स लेकर इस ऑटो एक्सपो में लेकर आई है शेवरले कॉर्वेट स्टिंग-रे। इसे रेसिंग कार जैसी टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस और प्रैक्टिकल डिजायन के लिए जाना जाता है। हालांकि इस कार को भारत में उतारने की हाल-फिलहाल में कोई योजना नहीं है, लेकिन ऑटो एक्सपो में ये कई सुपरकार फैंस को अपनी ओर खींचेगी।  

पावफुल स्टिंग-रे की बात करें तो इसमें 6.2 लीटर का एलटी-1 वी-8 इंजन दिया गया है, जो 455एचपी की पावर और 624एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह पांचवी जनरेशन का स्मॉल ब्लॉक इंजन है। इसमें एक्टिव रेव मैच के साथ 7-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्ट वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है। कॉर्वेट स्टिंग-रे सी-7 सिर्फ चार सेकंड में 0 से 97 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पा लेती है। इसमें ईको, वैदर, स्पोर्ट्, ट्रैक और टूर ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

नई जनरेशन की कॉर्वेट रियर व्हील ड्राइव कार है। यह वजन में काफी हल्की है। कार का वजन कम रखने के लिए इसकी बॉडी, डोर और पीछे के बॉडी पैनल में कार्बन फाइबर और कार्बन नैनो कम्पोजिट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। कॉर्वेट स्टिंग-रे का इंटीरियर भी उतना ही दिलचस्प है, जितनी आकर्षक यह बाहर से नज़र आती है। कार के केबिन को स्पोर्टी और प्रीमियम लुक दिया गया है। इंटीरियर में भी कॉर्बन फाइबर,एल्युमिनियम और लैदर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सीटों के फ्रेम को हल्के मैग्नीशियम से तैयार किया गया है।

एडवांस फीचर की बात करें तो इसमें 8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें  परफॉरमेंस डाटा रिकॉर्डर दिया गया है, जो कार से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराता है।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में आई आइकॉनिक फोर्ड मस्टैंग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

शेवरले कॉर्वेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience