ऑटो एक्सपो में आई आइकॉनिक फोर्ड मस्टैंग
प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 06:17 pm । raunak । फोर्ड मस्टैंग 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
अमेरिकन कंपनी फोर्ड ने अपनी आइकॉनिक कार मस्टैंग को ऑटो एक्सपो-2016 में शोकेस किया है। दुनियाभर में धूम मचा चुकी मस्टैंग की बिक्री इस साल की दूसरी तिमाही में शुरू होगी। मस्टैंग को भारत में आयात कर बेचा जाएगा। अमेरिकन कंपनी ने इसकी बिक्री 1964 में शुरू की थी। अभी तक फोर्ड 90 लाख से ज्यादा मस्टैंग कारें दुनिया में बिक चुकी हैं।
भारत में आने वाली मस्टैंग छठी जनरेशन की कार है। मस्टैंग का यह पहला मॉडल है जिसमें राइट हैंड ड्राइव(दांयी ओर स्टीयरिंग) दिया गया है। भारत में केवल मस्टैंग के टॉप वेरिएंट को उतारा जाएगा। इसमें परफॉरमेंस पैक स्टैंडर्ड आएगा। परफॉरमेंस पैक में 19 इंच के टायर, 6-पिस्टन फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, 380 एमएम रोटर्स, स्ट्राउर्ट बार और फ्रंट स्प्लिटर शामिल हैं।
इंजन की बात करें तो मस्टैंग में 5.0 लीटर का टीआई-वीसीटी वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 420 बीएचपी की पावर व 529 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड सिलेक्ट शिफ्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। साथ ही स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स दिये गए हैं। मस्टैंग जीटी में सामान्य, बर्फ या गीले रास्तों के अलावा स्पोर्ट्स ट्रैक में ड्राइविंग के लिए अलग-अलग मोड दिए गए हैं। ये मोड रास्तों के मुताबिक कार की सेटिंग को एडजेस्ट करते हैं।
फीचर्स की बात करें इसमें फोर्ड कनेक्टिीविटी सिस्टम के साथ नेवीगेशन दिया जा रहा है। इसके अलावा पुश बटन स्टार्ट, की-लैस एंट्री,पावर फोल्डिंग मिरर, रियर कैमरे के अलावा कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में आई शेवरले कैमारो