• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    ऑटो एक्सपो में आई शेवरले कैमारो

    प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 02:47 pm । मनीष

    27 Views
    • Write a कमेंट

    2016 Chevrolet Camaro

    शेवरले ने अपनी स्पोर्ट्स कार कैमारो को इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में शोकेस किया है। कैमारो के जिस मॉडल को एक्सपो में दिखाया गया है, वह छठी जनरेशन कैमारो है। भारतीय स्पोर्ट्स कार फैंस के लिए मायूसी की बात यह है कि फोर्ड मस्टैंग की तरह कैमारो को भारत में उतारे जाने की फिलहाल कोई योजना जनरल मोटर्स के पास नहीं है।

    2016 Chevrolet Camaro

    एक्सपो में लेफ्ट-हैंड ड्राइव वाले मॉडल को दिखाया गया है। जबकि प्रतियोगी फोर्ड मस्टैंग-जीटी का राइट-हैंड ड्राइव मॉडल एक्सपो में रखा गया है। फोर्ड मस्टैंग को इसी साल के मध्य तक लॉन्च किया जाना है।

    शेवरले कैमारो में 6.2 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 455बीएचपी की ताकत देता है। इस कार में 8-स्पीड मैनुअल के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। ध्यान देने लायक बात यह है कि कैमारो का इंजन मस्टैंग जीटी से 43बीएचपी ज्यादा ताकत देता है। वहीं कैमारो का वज़न 1514 किलो है, मस्टैंग की बात करें तो इसका वज़न करीब 1601 किलो है। जो कैमारो की तुलना में 87 किलो अधिक है।

    वैसे तो कैमारो दमदार लगती है, यह मस्टैंग की तुलना में कई मामलों में बेहतर भी है लेकिन फिर भी फोर्ड मस्टैंग की अपनी एक लंबी विरासत है और इस मामले में कैमारो पिछड़ जाती है।

    यह भी पढ़ें :

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है