• English
  • Login / Register

बैंकाॅक मोटर शो : शेवरले कोलोराडो एक्सट्रीम काॅन्सेप्ट से उठा पर्दा

प्रकाशित: मार्च 28, 2016 04:52 pm । manishशेवरले ट्रेलब्लेज़र

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

Chevrolet Colorado Extreme Concept

शेवरले ने बैंकाॅक मोटर शो के दौरान कोलोराडो एक्सट्रीम पिकअप ट्रक काॅन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। कोलोराडो ट्रक शेवरले की ट्रेलब्लैज़र एसयूवी का पिकअप वर्जन है। यह ट्रेलब्लैज़र के फेसलिफ्ट वर्जन पर बेस है। बात करते हैं डिजायन की। देखते ही पता चलता है कि कोलोराडो एक आॅफ रोडर पिकअप ट्रक है। इसे स्टाईलिश और आकर्षक बनाने के लिए इसमें बम्पर स्किड प्लेट, बाॅडी क्लेडिंग, हूड स्कूप और 18 इंच के फुल मड टर्रेन टायर दिए गए हैं। 

अब आते हैं इंटीरियर की तरफ। इसका केबिन काफी हद तक लग्ज़री और कंफर्टेबल बनाया गया है। केबिन में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंडरोइड आॅटो और एप्पल कारप्ले के साथ है। पैसेंजर कंफर्ट के लिए ग्रेब हैंडल सहित आवश्यक फीचर को डैशबोर्ड पर उचित स्थान पर रखा गया है। 

Chevrolet Colorado Extreme Concept

कोलोराडो एक्सट्रीम पिकअप ट्रक फिलहाल काॅन्सेप्ट वर्जन है, उम्मीद है कंपनी इसे ओरिजनल रूप देगी। इससे पहले फरवरी में आयोजित आॅटो एक्सपो-2016 में भी कोलोराडो पिकअप ट्रप को दिखाया गया था। हालांकि इसके भारत में आने के बारे में अभी कोई आॅफिशियल घोषणा नहीं हुई है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

शेवरले ट्रेलब्लेज़र पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience