• English
  • Login / Register

किआ ईवी9 फोटो गैलरी: जानिए इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024 10:35 am । सोनूकिया ईवी9

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

किआ ईवी9 एक वेरिएंट ‘जीटी-लाइन’ में उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है

Kia EV9

हाल ही में किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया गया है। यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिस पर किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 भी बनी है। यहां हम किआ ईवी9 की फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

किआ ईवी9: एक्सटीरियर

Check Out The New Kia EV9 In This Detailed Gallery

किआ ईवी9 को बॉक्सी एसयूवी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी हेडलाइट और लंबी एलईडी डीआरएल दी गई है। इसकी ग्रिल पर डिजिटल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं।

Check Out The New Kia EV9 In This Detailed Gallery

इसमें बंद ग्रिल और ब्लैक बंपर दिया गया है, जिसके नीचे सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

Kia EV9 gets 20-inch alloy wheels

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां 20-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और कार की लंबाई तक फैली ग्लोस ब्लैक क्लेडिंग दी गई है। इसमें ग्लोसी ब्लैक डोर क्लेडिंग और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स भी मिलते हैं।

Kia EV9 side

इसमें टर्न इंडिकेटर को ब्लैक ओआरवीएम में फिट किया गया है और इस इलेक्ट्रिक कार में फंक्शनल रूफ रेल्स भी दिए गए हैं।

Kia EV9 rear

पीछे की तरफ खड़ी टेल लाइट दी गई है जिनका डिजाइन वोल्वो कार की टेल लाइट से इंस्पायर्ड है जो गाड़ी की छत तक जा रही है। इसका पीछे वाला बंपर ब्लैक कलर में है और यहां सिल्वर स्किड प्लेट व दो रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। किआ ईवी9 में रियर वाइपर (स्पॉइलर के नीचे इंटीग्रेट) और डिफॉगर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 किआ कार्निवल भारत में हुई लॉन्च: सिंगल वेरिएंट में रहेगी उपलब्ध, 63.90 लाख रुपये रखी गई कीमत

किआ ईवी9: केबिन और फीचर

किआ ईवी9 में दो इंटीरियर कलर थीम - व्हाइट और ब्लैक का विकल्प मिलता है।

Kia EV9 gets two interior colour options

ईवी9 में फ्लोटिंग डिजाइन डैशबोर्ड के साथ दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। इसमें 11-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) भी दी गई है।

Kia EV9 AC panel

इसके अलावा इसमें ट्राई-जोन ऑटो एसी के कंट्रोल्स के लिए 5-इंच डिस्प्ले भी दी गई है। नई किया इलेक्ट्रिक कार में सेकंड और थर्ड रो पैसेंजर के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट भी मिलते हैं।

इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसे आगे-पीछे और ऊपर-नीचे खिसकाकर अपनी सुविधा के हिसाब से सेट किया जा सकता है और इस स्टीयरिंग व्हील पर लेदरेट रैपिंग की गई है। इसमें इल्लुमिनेटेड किया लोगो भी दिया गया है। किआ मोटर्स ने ईवी9 में पेडल शिफ्टर्स भी दिए हैं।

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार में तीन रो में कुल 6 सीटें दी गई है, जबकि सेकंड रो में कैप्टन सीटें मिलती है। इसकी सीट पर ड्यूल-टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

Kia Carnival gets heated and ventilated front and second row seats

पहली रो में 18 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट (वेलकम फंक्शन के साथ) और 12 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट दी गई है। इन सीट में हीटिंग, वेंटिलेशन और कंफर्ट फंक्शन भी मिलता है।

सेकंड रो में कैप्टन सीटें दी गई है जिन्हें 8 तरह से पावर एडजस्ट किया जा सकता है। इन सीटों में मसाज और वन-टच फोल्ड फंक्शन भी दिया गया है। किआ ईवी9 में इलेक्ट्रिक बोस मोड फंक्शन भी दिया गया है जो एक बटन को टच करते ही फ्रंट पैसेंजर सीट को फोल्ड कर देता है। सेकंड रो की सीटों में भी हीटिंग, वेंटिलेशन और कंफर्ट सीट फंक्शन दिया गया है।

Kia EV9

इसकी थर्ड रो सीट में पावर रिक्लाइन फंक्शन दिया गया है और इसे 50:50 के रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है।

इनके अलावा डिजिटल आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर), वायरलेस फोन चार्जर, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, फर्स्ट और सेकंड रो के लिए इंडिविजुअल सनरूफ, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जिससे आप कार की बैटरी से अपने दूसरे इलेक्ट्रिक गैजेट को पावर सप्लाई दे सकते हैं।

Kia EV9 gets two single-pane sunroofs

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 10 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी पार्किंग, और लेन-कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी को पहले ही दिन मिली 15,000 से ज्यादा बुकिंग

किआ ईवी9: बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

किया ईवी9 में एक बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

99.8 केडब्ल्यूएच

रेंज

561 किलोमीटर तक

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

2 (प्रत्येक एक्सल पर एक)

पावर

384 पीएस

टॉर्क

700 एनएम

ड्राइवट्रेन

ऑल-व्हील-ड्राइव

किआ ईवी9: प्राइस और कंपेरिजन

किआ ईवी9 केवल एक ‘जीटी-लाइन’ वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया गया है।

यह भी देखें: किआ ईवी9 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया ईवी9 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया ईवी9

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience